TRENDING TAGS :
बहराइच: DM का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार
बहाराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिल में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद डीएम पूरे ऐक्शन में है। डीएम माला श्रीवास्तव शुक्रवार रात जिला अस्पताल का अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंची। डीएम के पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। दौड़ते-भागते जब सीएमएस और सीएमओ आए तो डीएम माला ने अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर जमकर फटकार लगाई।
यह भी पढ़ें.....CM योगी का बहराइच दौरा, एथलीट की तरह दौड़ीं महिला DM, वीडियो वायरल
बहराइच जिले की डीएम माला श्रीवास्तव जिला अस्पताल की जमीनी हकीकत जानने के लिए रात को साढ़े ग्यारह बजे औचक निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हाल जाना। इसके वह चिल्ड्रेन वार्ड में पहुंची और एक-एक बच्चों के पास जाकर हो रहे इलाज के बार में जाना।
यह भी पढ़ें.....DM से बोलीं नर्सें- एक नंबर का दलाल है सीएमएस, लड़कियों का करता है शोषण
निरीक्षण के दौरान डीएम को इमरजेंसी से लेकर हर वार्डों तक गंदगी ही गंदगी दिखी। उन्होंने तुरंत सीएमएस व सीएमओ को तलब किया। अस्पताल में डीएम के निरीक्षण की सूचना पर आनन-फानन पर पहुंचे सीएमएस और सीएमओ को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने निर्देश दिया कि अस्पताल को साफ व स्वच्छ बनाए रखें।
यह भी पढ़ें.....वर्ल्ड टॉयलेट डे: यहां DM के निरीक्षण में कहीं लटका मिला ताला तो कहीं गंदगी, तो फिर…
डीएम माला श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल की जमीनी हकीकत जानने के लिए औचक निरीक्षण किया गया है। अस्पताल में गंदगी पाई गई है। सीएमएस व सीएमओ को निर्देश दिए गए है कि अस्पताल परिसर को पूरी तरह स्वच्छ बनाएं रखें।
बता दें कि सीएम योगी के बहराइच दौरे दौरान जिले की डीएम माला श्रीवास्तव का दौड़ते भागते वीडियो वायरल हो गया था। सीएम योगी के दौरे के दौरान डीएम ने इसका पूरा ख्याल रखा कि सीएम को परेशानी न हो।