×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP: लगातार कम हो रहे कोरोना केस, DM ने 5000 लोगों का वैक्सीनेशन कराने का दिया निर्देश

डीएम ने कहा कि नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए डेली पांच हजार लोगों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य को पूरा किया जाए।

Manoj Singh
Reporter Manoj SinghPublished By Chitra Singh
Published on: 2 Jun 2021 3:18 PM IST
UP: लगातार कम हो रहे कोरोना केस, DM ने 5000 लोगों का वैक्सीनेशन कराने का दिया निर्देश
X

कानपुर देहात: जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीम-9 की समीक्षा बैठक (Meeting) हुई। इस बैठक में बताया गया कि जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि अब जरूरत यह है कि नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए डेली पांच हजार लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) का लक्ष्य को पूरा किया जाए। अभी तक हमारे यहां लोगों को 25 प्रतिशत प्रथम डोज व 19 प्रतिशत द्वितीय डोज दिए जा चुके हैं।

डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन पांच हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए, जिससे वैक्सीनेशन के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त किया जा सके। वहीं जिलाधिकारी सीएचसी व पीएचसी में डॉक्टरों की उपस्थित को लेकर काफी नाराजगी जताई। खबर है कि मैथा, सरवनखेडा, झींझक के एमओआईसी मुख्य चिकित्साधिकारी के निरीक्षण पर अनुपस्थित मिले।

अनुपस्थित डॉक्टरों पर होगी सख्त कार्यवाही

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अनुपस्थित डॉक्टरों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। चूंकि जनपद में लॉकडाउन खुल चुका है इसलिए सम्बन्धित अधिकारी इस बात पर निरीक्षण करे कि हर व्यक्ति मास्क लगाये और मास्क न लगाने पर उनका चालान अवश्य किया जाए।

आपको बता दें कि सहायक श्रम आयुक्त के कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी अत्यन्त नाराज दिखे और उन्होंने आदेश दिया कि 12 बजे रात तक कार्यालय में रहकर अपने कार्य को वह पूरा करें अन्यथा उन्हें कड़ा दण्ड दिया जायेगा। साथ ही राजावत हॉस्पिटल द्वारा जुर्माना न दिये जाने पर उन्होंने कहा कि अगर उसने जुर्माना न दिया, तो उस पर शीघ्र ही मुकदमा लिखाया जायेगा।

गायाों को नहीं मिल रहा संतुलित आहार

जिलाधिकारी ने इस बात पर भी बेहद आक्रोश व्यक्त किया कि कल निरीक्षण के दौरान पुखरायां में स्थित गौशाला की स्थिति अत्यन्त चिन्ता जनक है। गायों को संतुलित आहार नहीं मिल रहा है, यह बेहद निराशाजनक स्थिति है। इस पर उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी देवकी नन्दन लावानियों को फटकार लगाते हुए इन पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

गेंहू क्रय केन्द्र का निरीक्षण

वहीं 1 जून 2021 को गेंहू क्रय केन्द्र डींघ का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 4 मई 2021 से 01 जून 2021 के मध्य कोई क्रय अंकित नहीं है और निरीक्षण के समय 1 बजे तक कोई क्रय नहीं की गयी। कुल मिलाकर गेंहू क्रय केन्द्र पर गेंहू क्रय किये जाने का कार्य अस्त व्यस्त पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि व्यवस्थाओं को ठीक कर ले, अन्यथा लापरवाह अधिकारियों को सख्त से सख्त दण्ड दिया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आपके निर्देशानुसार उन गांवों का निर्धारण हो चुका है, जहां पर बाढ़ के मद्देनजर हैण्डपंप को ऊंचा करना है, जिससे लोगों को पेयजल की समस्या न हो। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story