TRENDING TAGS :
लखनऊ में कोरोना : फिर से हॉटस्पॉट जोन में डोर-टू-डोर सप्लाई का फरमान
लखनऊ को 10 एम्बुलेंस प्राप्त हुई है, जिससे कि मरीज़ों को तत्काल हास्पिटल में भर्ती कराया जा सके।
लखनऊ: कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में एक अहम हुई। स्मार्ट सिटी सभागार में हुई इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों के रोकथाम को लेकर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में 10 अतिरिक्त एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई। साथ ही लोगों की सुविधा को देखते हुए पहले की तरह वस्तुओं की डोर टू डोर डिलीवरी शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। और कंटेनमेंट जोन में पुलिस की तैनाती की जाएगी। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। इतना ही नहीं बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर टारगेट सैंपलिंग कड़ाई से कराने के निर्देश भी दिए गए।
टेस्टिंग कार्य में लाई जाए तेजी
इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा किये जा रहे ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य में और तेज़ी लाई जाए। साथ ही हर CHC पर शत प्रतिशत सर्विलांस टीमों के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना के लक्षण वालों की टेस्टिंग भी कराई जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि लखनऊ के हर कंटेनमेंट ज़ोन में, जहां बैरिकेडिंग से एरिया को प्रतिबंधित किया गया है, वहां पहले की तरह डोर टू डोर डिलीवरी शुरू की जाए। जिसके माध्यम से आवश्यक वस्तुओं और दवाओं आदि की डिलीवरी की जाए।
10 अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने एम्बुलेंस की व्यवस्था को भी लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि लखनऊ को 10 एम्बुलेंस प्राप्त हुई है, जिसमें से 5 नोएडा और 5 मथुरा से आई है, जिससे कि मरीज़ों को तत्काल हास्पिटल में भर्ती कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी की एम्बुलेंस में GPS इंस्टाल कराया जाए साथ ही और भी एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग के लिए स्मार्ट सिटी में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।