×

दिनदहाड़े घूस ले रहा राजस्व अभिलेखागार का बाबू, डीएम ने नहीं उठाया फोन

Rishi
Published on: 10 Jun 2017 7:51 PM IST
दिनदहाड़े घूस ले रहा राजस्व अभिलेखागार का बाबू, डीएम ने नहीं उठाया फोन
X

महराजगंज : यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम योगी की सरकार ने अवैध वसूली बंद और सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था। लेकिन देखिए महराजगंज का हाल,, यहाँ जिलाधिकारी कार्यालय में ही स्थित राजस्व अभिलेखागार में किस तरह अवैध वसूली जारी है। जब जिलाधिकारी कार्यालय का यह हाल है, तो अन्य का क्या हाल होगा।

डीएम के स्टोनो बाबू राम प्रवेश सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा इसके बारे में हमें अधिक नही कहना है हमसे न पूछिये विभाग से पूछिये।

डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह को कई बार फोन किया गया लेकिन जनाब ने फोन उठाने की जहमत नहीं उठाई, जब वो पत्रकारों का फोन नहीं उठा रहे तो आम आदमी के साथ उनके रिश्ते कैसे होंगे इसका सहज अंदाजा हो जाता है।

इसके बाद हमने जिले के अन्य अफसरों से बात करने का प्रयास किया लेकिन सभी का डीएम जैसा ही हाल रहा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story