TRENDING TAGS :
Jhansi: डीएम साहब! हम नहीं बदलेंगे लेटलतीफी की आदत, स्पष्टीकरण मांगो चाहे काटो वेतन
Jhansi News Today: औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि लेटलतीफी की आदत नहीं दूर की जाती है तो ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Jhansi News Today: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (District Magistrate Ravindra Kumar) आज औचक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जल निगम खंड कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने प्रत्येक पटल की व्यवस्थाओं को देखा और अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन रोके जाने व स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण (Surprise inspection) के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा कि अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित होकर जनसुनवाई करना सुनिश्चित करें और प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से करते हुए जनमानस की परेशानियों और उनकी समस्याओं को दूर करें। उन्होंने कहा कि यदि लेटलतीफी की आदत नहीं दूर की जाती है तो ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारीयों के वेतन रोकने के निर्देश
जिलाधिकारी ने कार्यालय उ.प्र. जल निगम, खण्ड कार्यालय, ग्रामीण, झॉसी एवं उ.प्र. जल निगम, नगरीय प्रथम, झॉसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उ.प्र. जल निगम, खण्ड कार्यालय, ग्रामीण, झॉसी में अधिशासी अभियन्ता रणविजय सिंह उपस्थित पाये गये। मौके पर उन्होंने समस्त स्टाफ की उपस्थिति चैक की, उपस्थिति चैक करने के दौरान पाया गया कि कनिष्ठ सहायक लीला परिहार बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित हैं। उक्त कर्मचारी से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने एवं आज का वेतन आहरित न किये जाने के निर्देश दिए।
मऊरानीपुर में विद्युत अफसरों की तानाशाही, चौपाल से गायब रहे अफसर
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में 15 मई 2022 को आयोजित तहसील मऊरानीपुर अंतर्गत ग्राम मऊ देहात में आयोजित जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग की अनेकानेक शिकायतें प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के कार्य के प्रति लापरवाही और शिथिलता बरतने पर अधिकारियों के वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।
तहसील मऊरानीपुर अंतर्गत विद्युत कर्मचारी व अधिकारी जिनके वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं क्रमश: मनोज कुमार राय, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड मऊरानीपुर, अनिल कुमार सागर एस०डी०ओ० (ग्रामीण) विद्युत वितरण खण्ड मऊरानीपुर, ऋतिक कुमार गुप्ता, अवर अभियन्ता (नगर) विद्युत वितरण खण्ड मऊरानीपुर, देवेन्द्र कुमार,अवर अभियन्ता (ग्रामीण) विद्युत वितरण खण्ड मऊरानीपुर।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में 15 मई 2022 को ग्राम पंचायत मऊदेहात विकासखण्ड मऊरानीपुर में जन चौपाल की गयी। जनचौपाल के दौरान उपस्थित जन समूह द्वारा विद्युत विभाग से सम्बन्धित काफी शिकायतें यथा विद्युत आपूर्ति बाधित रहने, विद्युत कनेक्शन काटे जाने एवं खराब ट्रांसफार्मर समय से न बदले जाने सम्बन्धी प्रस्तुत की गई।
इसके अतिरिक्त आई०जी०आर०एस० पर पिछले दो माह में ग्राम मऊदेहात से सम्बन्धित 06 शिकायतें दर्ज पायी गयीं, यह भी पाया गया कि स्पष्ट निर्देशों के बावजूद विकासखण्ड / फीडर स्तर पर कोई व्हाट्सप ग्रुप नहीं बनाया गया है जिससे जनता को रोस्टरिंग आदि की जानकारी समय से नहीं हो पा रही है। इसके अतिरिक्त जन चौपाल में सिर्फ एस०डी०ओ० (नगर) विद्युत वितरण खण्ड मऊरानीपुर उपस्थित थे अन्य कोई जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ। यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है जो विभागीय योजनाओं और जनसमस्याओं के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। अतः विभागीय अधिकारियों के अनुत्तरदायित्व पूर्ण कार्यप्रणाली के दृष्टिगत आपके माह मई, 2022 के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई जाती है।
बाबा के बुलडोजर से हटाया सरकारी भूमि से अतिक्रमण (encroachment removed from land)
मुख्यमंत्री यूपी सरकार लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में शासन द्वारा संचालित सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिलाधिकारी के अनुपालन में तहसील झाँसी अन्तर्गत मौजा कोछाभांवर के भूमि संख्या 360 रकवा 0.235 हे0 एवं भूमि संख्या 823 रकवा 0.326 हे0 जो राजस्व अभिलेखों में खलिहान के खाते में दर्ज कागजात है, पर किये गये अवैध कब्जे को राजस्व एवं नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। उक्त सम्पत्ति का मूल्यांकन मु0 22075000 होता है। अतिक्रमण हटाने के समय मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार सदर,झॉसी एवं नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।