×

एक्शन में DM: कहा- कर्मचारी अपनी टेबलों पर रखें नेम प्लेट, जानें और क्या-क्या दिए निर्देश

डीएम समीर वर्मा फुल एक्शन में दिखाई दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करते हुए कुछ आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासनिक ​अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए कार्यशैली पर नजर डाली। कलेक्ट्रेट में विभिन्न कक्षों में निरीक्षण करते हुए वहां के पटल सहायकों से रूबरू हुए।

priyankajoshi
Published on: 1 April 2017 7:55 PM IST
एक्शन में DM: कहा- कर्मचारी अपनी टेबलों पर रखें नेम प्लेट, जानें और क्या-क्या दिए निर्देश
X

मेरठ : डीएम समीर वर्मा फुल एक्शन में दिखाई दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करते हुए कुछ आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासनिक ​अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए कार्यशैली पर नजर डाली। कलेक्ट्रेट में विभिन्न कक्षों में निरीक्षण करते हुए वहां के पटल सहायकों से रूबरू हुए।

डीएम ने दिए निर्देश

-निरीक्षण के दौरान डीएम समीर वर्मा ने आमजन के शासकीय कार्यों के निष्पादन प्रणाली की विस्तृत जानकारी को जाना।

-कलेक्ट्रेट में विभिन्न स्थानों पर पान और गुटके की पीक से खराब दीवारों को देखकर इसको तत्काल सही कराने के निर्देश दिए।

-डीएम ने सभी पटल सहायकों को अपनी टेबिल पर नेम प्लेट भी लगाने के निर्देश दिए।

-उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालयों में समय से उपस्थित होकर शासकीय कार्यों के संपादन में बेहतर कार्य संस्कृति विकसित करें ।

आगे की स्लाइड्स में जानें और क्या निर्देश दिए...

आमजन तक पहुंचे सीएम योगी की योजना

-डीएम ने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

-स्वच्छता को नियमित रुप से भविष्य में बनाए रखने के निर्देश दिए।

-निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे जनता के कार्यो के प्रति जबावदेह और समयबद्धता के साथ काम करें।

-उन्होंने कहा कि सीएम की प्राथमिकता के अनुरूप आमजन के लिए संचालित योजनाओं को संबंधितो तक समय से पहुंचे।

-समाज के गरीब, जरुरतमंदों को शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान कराना अपना कर्तव्य समझे।

-उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं एवं प्रशासनिक कार्यों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में देखें...

न्यायालयों का लिया जायजा

-डीएम ने नजारत, शस्त्र अनुभाग, भूलेख अनुभाग, संयुक्त कार्यालय, रिकार्ड रूम, प्रशासनिक अधिकारियों के न्यायालयों का भी जायजा लिया।

-उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायालयों की गैलरी के फर्श को उखड़ा देख उसे तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।

-उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वह अपने कार्यालयों को अपने घर की तरह समझे।

-उनका कहना था कि जैसे वह घर को साफ और स्वच्छ रखते है , वैसे ही कार्यालयों स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

-कलेक्ट्रेट सभागार में आए फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनते हुए उनके समुचित निस्तारण लिए और संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story