TRENDING TAGS :
शौचालय न होने पर ससुराल जाने से किया था इंकार, अब DM करेंगे गिफ्ट
शाहजहांपुर: निगोही थाना क्षेत्र में ददरौल ब्लॉक के बलेली गांव की रहने वाली नव विवाहिता मिथिलेश ने अपने ससुराल जाने से इसलिए इंकार कर दिया था क्योंकि उसके ससुराल में शौचालय नहीं था। उसका यह फैसला रंग लाया है।
शाहजहांपुर के डीएम विजय किरण आनंद ने मिथिलेश के इस कदम को सराहनीय बताया है और उसे सम्मानित करने के साथ ही उसके ससुराल में तत्काल शौचालय बनवाने का निर्देश दिया है। अब मिथलेश के ससुराल में जिला प्रशासन की टीम भेजकर कम समय में शौचालय बनवाया जाएगा।
क्या था मामला ?
-बलेली गांव में रहने वाले राम सरन गौतम ने 28 अप्रैल 2016 को अपनी बेटी मिथिलेश (19) की शादी खुदागंज कस्बे के रहने वाले अजय से की थी।
-जिस गांव की रहने वाली नव विवाहिता है वह एक आदर्श गांव है।
-शादी के बाद जब मिथिलेश अपने ससुराल पहुंची तब उसे पता चला कि उसके ससुराल में शौचालय ही नहीं बना है।
पति ने कहा शौचालय बनवाने का टाइम नहीं है
-मिथिलेश ने बताया कि जब उसने सुबह शौचालय जाने की बात कही तो उसकी सास ने खेत में जाने को कहा तो उसने इंकार कर दिया।
-मिथिलेश का कहना था कि वह खेतो में शौचालय करने कभी भी नही जाएगी।
-इस बात से नाराज होकर मिथिलेश की सास मीरा देवी ने कहा कि तुमने शादी पति से की है या शौचालय से।
-जब मिथिलेश ने शौचालय की बात अपने पति अजय से की तो उसने कहा कि अभी शौचालय बनवाने का टाईम नही है।
यह भी पढ़ें ... DM विजय की अनोखी पहल, खुले में शौच करने वालों के पीछे बजवाएंगे सीटी
ससुराल तभी जाऊंगी जब घर में शौचालय बन जाएगा
-30 अप्रैल को राम सरन अपनी बेटी मिथिलेश को घर ले आए।
-अगले दिन 01 मई को मिथिलेश की पहली विदा थी।
-मिथिलेश ने अपनी मां भाग्यवती को बताया कि उसके ससुराल में शौचालय नहीं है। इसलिए अब वह वहां नहीं जाएगी।
-01 मई को पति अजय और ननदोई महेंद्र पाल मिथिलेश के घर पहुंचे।
-मिथिलेश ने साफ कह दिया कि ससुराल तभी जाऊंगी जब घर में शौचालय बन जाएगा।
-पति ने समझाया मगर वह नहीं मानी।
-मिथिलेश का कहना है कि वह अब भी अपने उस फैसले पर अडिग है।
पैसा होने के बावजूद नहीं बनवाते शौचालय
-मिथिलेश का कहना है कि उसके पति अजय हरियाणा में रहकर प्राईवेट जॉब करते हैं।
-ऐसा नही है कि उसके पति के पास शौचालय बनवाने के लिए पैसे नहीं हैं बावजूद इसके वह शौचालय नही बनवा रहे हैं।
-ऐसा लगता है कि उस गांव के लोगों ने खुले में शौच करने का एक रिवाज बना लिया है क्योंकि उस गांव में एक भी शौचालय नहीं बना है।
यह भी पढ़ें … दरियादिल DM को सलाम: अपना ब्लड देकर बचा ली गरीब मरीज की जान
क्या कहना है पिता का
-मिथिलेश के पिता का कहना है कि उनको शादी से पहले नहीं पता था कि जहां वह अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं वहा शौचालय नही है।
-उन्होंने कहा कि अगर पहले पता होता तो वह अपनी बेटी की शादी ऐसी जगह कभी नही है
-उन्होंने कहा कि अपनी बेटी की इस पहल से उन्हें गर्व है और वह बेटी साथ देंगे।