×

DM-SP को देवरिया जेल में मिले मोबाइल फोन और सिम, अतीक अहमद की बैरक से मिली चार पेन ड्राइव

Manali Rastogi
Published on: 19 July 2018 12:39 PM IST
DM-SP को देवरिया जेल में मिले मोबाइल फोन और सिम, अतीक अहमद की बैरक से मिली चार पेन ड्राइव
X

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तब हड़कंप मच गया, जब डीएम और एसपी को छापेमारी के दौरान देवरिया के जेल में बंद बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद की बैरक से दो सिमकार्ड और चार पेन ड्राइव बरामद हुईं। यही नहीं, छापेमारी के दौरान डीएम और एसपी को अन्य कैदियों की बैरक से एक मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड और हैंडमेड चाकू भी मिले।

यह भी पढ़ें: राजनाथ से मिलेगी BJP की 51 सदस्यीय टीम, कानपुर लोकसभा सीट पर होगी चर्चा

तीन सौ सिपाहियों, दर्जनों दरोगाओं के साथ डीएम और एसपी ने जिला जेल में छापेमारी की। अब छापेमारी के दौरान कैदियों के पास से पाए गए सामान की जांच हो रही है। वहीं, इस मामले में डीएम का कहना है कि उनको काफी समय से जेल में मोबाइल होने की जानकारियां प्राप्त हो रही थीं। ऐसे में उन्होंने छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया।

बता दें, चुनाव के वक्त अतीक अहमद को देवरिया की जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। इससे पहले वो नैनी जेल में था। वहीं, नैनी जेल आने से पहले अतीक अहमद जमानत पर बाहर घूम रहा था।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story