×

DM-SSP ने जेल में मारा छापा, चाकू, टीवी समेत अन्य सामान बरामद

By
Published on: 14 May 2016 12:38 PM IST
DM-SSP ने जेल में मारा छापा, चाकू, टीवी समेत अन्य सामान बरामद
X

गोरखपुर: डिस्ट्रिक्ट जेल में शुक्रवार की रात डीएम, एसएसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। बैरकों की तलाशी में चाकू, लाइटर, कई फोन चार्जर और कैंची देख अफसर दंग रह गए तो आम बैरक से हटाकर तन्हाई में रखे जाने वाले बंदियों के बीच टीवी और सेट टॉप बॉक्स देख उनके होश उड़ गए।

छापेमारी के दौरान बैरक से बरामद सामान छापेमारी के दौरान बैरक से बरामद सामान

क्या है मामला ?

-मामला गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के डिस्ट्रिक्ट जेल का है।

-जहां डीएम और एसएसपी ने शुक्रवार रात भारी पुलिस फोर्स के साथ जेल में औचक छापेमारी की।

-इस दौरान तन्हाई बैरक से कलर टीवी और डीटीएच मिलने पर डीएम ओ एन सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है।

-वहीं डीएम ने इस लापरवाही पर जेलर आर.के सिंह और डिप्टी जेलर प्रणय सिंह के खिलाफ शासन को प्रतिकूल रिपोर्ट भेजे जाने के साथ ही कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

क्या कहना है डीएम का

-डीएम ओ एन सिंह ने कहा कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि डिस्ट्रिक्ट जेल में मोबाइल फोन के साथ ही कैदियों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं।

-जिस पर पुलिस की आठ टीमों को गठित कर डिस्ट्रिक्ट जेल में छापेमारी कर कार्रवाई की गई है।



Next Story