TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

DM सूर्यपाल गंगवार ने इमामबाड़ा का किया निरीक्षण: 5 मालियों को हटाया, ASI को दिए इस्टीमेट बनाने के निर्देश

ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा हुसैनाबाद ट्रस्ट की ऐतिहासिक इमारतों बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर व पिक्चर गैलेरी का औचक निरीक्षण किया गया।

Shashwat Mishra
Published on: 16 Aug 2022 8:13 PM IST
DM Suryapal Gangwar inspects Imambara: 5 gardeners removed, instructions given to ASI to make estimates
X

DM सूर्यपाल गंगवार ने इमामबाड़ा का किया निरीक्षण: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Lucknow: ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार (District Magistrate Surya Pal Gangwar) द्वारा हुसैनाबाद ट्रस्ट (Hussainabad Trust) की ऐतिहासिक इमारतों बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर व पिक्चर गैलेरी का औचक निरीक्षण किया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कल बारिश के कारण बड़े इमामबाड़े में भूलभुलैया की छत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था। जिसके सम्बन्ध में इमामबाड़े में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया।

10 एकड़ के इमामबाड़े को अलग-अलग ज़ोन में बांटा जाएगा

ज़िलाधिकारी द्वारा निरीक्षण की शुरुआत बड़े इमामबाड़े से की गई। सर्वप्रथम ज़िलाधिकारी द्वारा कल क्षतिग्रस्त हुए स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर एएसआई द्वारा उस स्थल की मरम्मत का कार्य चलता पाया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि लोक निर्माण विभाग, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) व अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के साथ संयुक्त टीम बनाते हुए सम्पूर्ण इमामबाड़ा परिसर का वियूज़वल सर्वे कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि 10 एकड़ में फैले इमामबाड़ा परिसर को सेक्टर या ज़ोन में बांटते हुए, हर सेक्टर का अलग-अलग एक्शन प्लान बनाना सुनिश्चित किया जाए।

DM सूर्यपाल गंगवार ने इमामबाड़ा का किया निरीक्षण: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

ASI को दिए इस्टीमेट बनाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा बताया गया कि इमामबाड़े के मुख्य भवन के लकड़ी के दरवाजे भी जर्जर हो गए है और गाइड द्वारा बताया गया कि मुख्य भवन की छत में बारिश के समय कई स्थान से पानी टपकता है। जिसके लिए ज़िलाधिकारी ने ASI को सभी का इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए।

DM सूर्यपाल गंगवार ने इमामबाड़ा का किया निरीक्षण: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

पार्क में बड़ी मिली घासें, मालियों को हटाया

इसके बाद, ज़िलाधिकारी द्वारा परिसर में बने पार्को का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि पार्को की घास काफी बड़ी है और पार्को में साफ सफाई का भी काफी आभाव है। जिसके लिए ज़िलाधिकारी द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई और पार्को में ड्यूटी करने वाले मालियों की संख्या की जानकारी मांगी गई। ट्रस्ट द्वारा बताया गया कि पार्को में 5 मालियों की ड्यूटी लगाई है।

DM सूर्यपाल गंगवार ने इमामबाड़ा का किया निरीक्षण: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

जिसके लिए ज़िलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि समस्त पांचो मालियों को तत्काल हटाते हुए दूसरे मालियों को लगाया जाए और घास कटाई और पार्को के सौंदर्यीकरण की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। सभी पार्को में पर्याप्त संख्या में मालियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, हर पार्क में 2-2 मालियों की ड्यूटी लगाई जाए और पार्क को सजाने सवारने व संरक्षित रखने वाले माली के नाम, मोबाईल नम्बर व माली के फोटो का बोर्ड पार्क में लगाया जाए।

DM सूर्यपाल गंगवार ने इमामबाड़ा का किया निरीक्षण: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

घंटाघर व पिक्चर गैलरी का हुआ निरीक्षण

ज़िलाधिकारी द्वारा घंटाघर व पिक्चर गैलेरी का निरीक्षण किया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा घंटाघर के पार्को व पिक्चर गैलेरी के सामने बने तालाब का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्को व तालाब में काफी गंदगी पाई गई। जिसके लिए निर्देश दिया कि नगर निगम के द्वारा सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। इसके बाद ज़िलाधिकारी द्वारा पिक्चर गैलेरी का भी भृमण किया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गैलेरी में संरक्षित वस्तुओं व चित्रो (पेंटिंग) को सही से व्यवस्थित करते हुए सम्पूर्ण गैलेरी का रेनोवेशन कराने के लिए प्लान बनाया जाए।

DM सूर्यपाल गंगवार ने इमामबाड़ा का किया निरीक्षण: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

लोक निर्माण विभाग को सर्वे के लिए लिखा गया पत्र

ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलेरी सहित समस्त हुसैनाबाद ट्रस्ट की ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के लिए लोक निर्माण विभाग को सर्वे हेतु पत्र लिखा जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा समस्त इमारतों का सर्वे करते हुए यह चिन्हित किया जाएगा कि कौन-कौन सी इमारते जर्जर है और कौन कौन से स्थल ऐसे हैं, जहां सुरक्षा की दृष्टि से लोगो का आवागमन नही किया जाए।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story