×

CASHLESS होने के लिए तैयार है प्रदेश का पहला मेट्रो स्टेशन, DIGITAL मुहिम से जुड़ रहा है DMRC

नोएडा में पहला कैशलेस मेट्रो स्टेशन सेक्टर-15 स्टेशन होगा। डीएमआरसी के निदेशक मंगू सिंह ने इसे डिजिटल इंडिया की मुहिम में डीएमआरसी की पहल बताया। सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के टोकन काउंटर पर एक स्कैन कार्ड लगा होगा। यात्रियों को यहां कार्ड स्कैन करके स्टेशन के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

zafar
Published on: 29 Dec 2016 1:40 PM IST
CASHLESS होने के लिए तैयार है प्रदेश का पहला मेट्रो स्टेशन, DIGITAL मुहिम से जुड़ रहा है DMRC
X

CASHLESS होने के लिए तैयार है प्रदेश का पहला मेट्रो स्टेशन, DIGITAL मुहिम से जुड़ रहा है DMRC

नोएडा: उत्तर प्रदेश का पहला मेट्रो स्टेशन कैशलेस होने के लिए तैयार है। यह स्टेशन है नोएडा का सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन। डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की यह पहल नए साल के पहले दिन से लागू हो जाएगी। मेट्रो अधिकारियों ने कहा है कि मुसाफिरों को दिक्कत न हो, इसके लिए शुरुआत में कुछ छूट होगी। इसके बाद शहर के अन्य स्टेशनों को भी कैशलेस की मुहिम से जोड़ा जाएगा।

पहला कैशलेस मेट्रो स्टेशन

-प्रदेश के औद्योगिक और आधुनिक कहे जाने वाले नोएडा में पहला कैशलेस मेट्रो स्टेशन सेक्टर-15 स्टेशन होगा।

-डीएमआरसी के निदेशक मंगू सिंह ने इसे डिजिटल इंडिया की मुहिम में डीएमआरसी की पहल बताया।

-सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के टोकन काउंटर पर एक स्कैन कार्ड लगा होगा।

-यात्रियों को यहां कार्ड स्कैन करके स्टेशन के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

-इस प्रक्रिया में यात्रियों के अकाउंट से पैसे डीएमआरसी के खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे।

शुरुआती विकल्प में कैश काउंटर

-शुरुआत में विकल्प के तौर पर एक कैश कांउटर खुला रहेगा।

-यहां कैश टोकन लेते समय कैशलेस टोकन प्राप्त करने के तरीके सिखाए जाएंगे।

-कुछ दिनों बाद यह काउंटर बंद कर दिया जाएगा।

-कैशलेस करने के लिए टोकन काउंटर के पास कार्ड रिचार्ज करने के लिए मशीनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

CASHLESS होने के लिए तैयार है प्रदेश का पहला मेट्रो स्टेशन, DIGITAL मुहिम से जुड़ रहा है DMRC

CASHLESS होने के लिए तैयार है प्रदेश का पहला मेट्रो स्टेशन, DIGITAL मुहिम से जुड़ रहा है DMRC

CASHLESS होने के लिए तैयार है प्रदेश का पहला मेट्रो स्टेशन, DIGITAL मुहिम से जुड़ रहा है DMRC

CASHLESS होने के लिए तैयार है प्रदेश का पहला मेट्रो स्टेशन, DIGITAL मुहिम से जुड़ रहा है DMRC



zafar

zafar

Next Story