×

कोरोना का इलाज घर पर, दवा की सूची जारी, आज से ही करें इस्तेमाल

कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ ली है, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।

Ravindra Singh
Report by Ravindra Singhpublished by Shweta
Published on: 18 April 2021 10:57 PM IST
कोरोना का इलाज घर पर, दवा की सूची जारी, आज से ही करें इस्तेमाल
X

 सीएमओ डॉ.आरके सचान

हमीरपुरः कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ ली है, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। साथ ही कोविड जांच के लिए भी काफी लोग आ रहे हैं। जांच के लिए आए लक्षणयुक्त व्यक्तियों के लिए राज्य स्तर से दवाओं की एक सूची जारी की गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने दी।

उन्होंने बताया कि कई बार मरीज अपने कोविड-19 के लक्षणों को छिपा रहे हैं। इस कारण जांच देर से हो रही है और फिर इलाज भी देर से शुरू हो पा रहा है। कुछ मामलों में तो जांच की रिपोर्ट आने से पहले लोगों की मृत्यु हो रही है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर शासन की तरफ से लक्षणयुक्त उन व्यक्तियों के लिए दवा की सूची जारी की गयी है जो जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि दवाओं की सूची कुछ इस प्रकार है। आइवेर्मेक्टिन की 12 एमजी की एक गोली दिन में खाने के बाद एक बार लगातार तीन दिन के लिए, एजिथ्रोमायसिन की 500 एमजी एक गोली दिन में खाने के बाद एक बार लगातार तीन दिन के लिए, डोक्सी 100 एमजी की गोली दिन में दो बार 10 दिन के लिए, क्रोसिन 650 एमजी दिन में 4 बार 3 दिन के लिए या शरीर दर्द, बुखार आने पर, लिम्सी 500 (एसकोर्बिक एसिड 500 एमजी) एमजी रोज एक 10 दिन के लिए, जिंकोनिया 50 एमजी (एलेमेंटल ज़िंक 50 एमजी) रोज एक 10 दिन के लिए, कैलसिरोल सचेट हफ्ते में एक बार 6 हफ्तों के लिए।

चिकित्सा अधिकारी ने क्या कहा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लिस्ट में सुझाव के तौर पर बताया गया कि लोग दिन में 3-4 लीटर पानी पिये, दिन में कम से कम 3 बार भांप ले, 8 घंटे सोएं, 45 मिनट तक व्यायाम करें, समय समय पर ऑक्सीजन का स्तर चेक करते रहे और यदि ऑक्सीजन का स्तर 90 प्रतिशत से नीचे जाता है तो डॉक्टर को दिखाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी के लिए यह समय बहुत ही मुश्किल भरा है लेकिन सबके साथ और सम्मिलित प्रयास से इस कठिन समय से निकला जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील की, कि सब लोग मास्क जरूर लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करे, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और समय समय पर हाथ धुलते रहें।

Shweta

Shweta

Next Story