TRENDING TAGS :
डॉक्टर का खुलासा, BHU की उमंग फार्मेसी में बिक रहीं सील टूटी दवाइयां, हो सकती हैं नकली
वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बीएचयू की उमंग फार्मेसी पर खुलेआम मरीजों को ठगा जा रहा है। उमंग फार्मेसी में सील टूटी हुई दवाइयों को बाजार से दो गुना ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है। बीएचयू के कार्डियोलोजी विभाग के वरिष्ट डॉक्टर ओम शंकर ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए यह खुलासा किया है।
डॉक्टर ने अपने फेसबुक पर पोस्ट कर उमंग फार्मेसी के गोरख धंधे का खुलासा किया है। उन्होंने यह भी आशंका बताई है कि ये दवाइयां नकली भी हो सकती हैं। फेसबुक पर वायरल डॉक्टर के पोस्ट से बीएचयू प्रसासन में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि डॉक्टर ने अब ये पोस्ट हटा दिया है।
क्या कहा तीमारदार ने
एक मरीज के तीमारदार बिंदु ने बताया कि उनको डॉक्टर ने दवा के नकली होने और महंंगी होने के बारे में बताया।
तीमारदार ने उमंग फार्मेसी से दवाई खरीदी थी।
बिंदु ने बताया कि उमंग फार्मेसी से शिकायत करने पर उन्होंने कुछ पैसा वापस किया।
फार्मेसी के इंचार्ज सदाशिव श्रीवास्तव ने क्या कहा
मरीज से ज्यादा पैसे लिए गए हैं। लेकिन जहां तक दवा नकली होने का सवाल है तो उनका कहना है कि वो दवा डीलर से खरीदते हैं। उस डीलर से इस बात की जांच कराएंंगे।