×

ये डॉक्टर 27 सालों से गरीब मरीजों की कर रहा सेवा, नि:शुल्क करता है इलाज

राजधानी के मोहनलालगंज स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी लैपरोसी सेंटर में पद्मश्री डा रामकृष्‍ण की स्‍मृति में जाने माने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक कुमार अग्रवाल के प्रयासों से सोमवार को एक स्‍पेशल कैंप का आयोजन हुआ।

priyankajoshi
Published on: 6 March 2017 1:50 PM GMT
ये डॉक्टर 27 सालों से गरीब मरीजों की कर रहा सेवा, नि:शुल्क करता है इलाज
X

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी लैपरोसी सेंटर में पद्मश्री डॉक्टर रामकृष्‍ण की स्‍मृति में जाने माने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक कुमार अग्रवाल के प्रयासों से सोमवार को एक स्‍पेशल कैंप का आयोजन हुआ।

इस कैंप में चर्म रोगों से पीड़त की बीपीएल कार्ड से इंट्री हुई और उन्हें मुफ्त में इलाज भी उपलब्‍ध करवाया गया। इस कैंप का उद्घाटन हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार ने किया। इस कैंप के आयोजक डॉक्टर विवेक अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले 27 सालों से साल में दो बार ऐसे कैंपों का आयोजन करवाते रहे हैं।

गरीबों को देते हैं मुफ्त इलाज आगे की स्लाइड्स में जानें ...

217 गरीब मरीजों को मिला मुफ्त इलाज

-डॉ विवेक अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को मिशनरीज ऑफ चैरिटी लैपरोसी सेंटर, ज्‍योति नगर , मोहनलालगंज में इस स्‍पेशल कैंप का आयोजन किया गया।

-कैंप में सुबह 6 बजे से ही गरीबों का पंजीकरण के लिए आना शुरू हो गया था।

-बीपीएल कार्ड देखकर गरीबों को कैंप में पंजीकृत किया गया।

-पंजीकृत 217 गरीबों के चर्म रोगों का मुफ्त इलाज किया गया।

-उन्‍हें और उनके एक तीमारदार को मुफ्त में नाश्‍ता भी उपलब्‍ध करवाया गया।

-इस शिविर में कुष्‍ठ रोग, खुजली, दाद, सफेद दाग, मुंहासे, सेहुआं, झाइयां, घमौरियां, एलर्जी, फोड़े- फुंसी, बाल गिरने से लेकर नाखून की बीमारियों का मुफ्त में इलाज किया गया।

अधिक जानकारी के लिए आग की स्लाइड्स में जाएं...

1990 से था यह मिशन

-डॉ विवेक कुमार अपने पिता डॉ रामकृष्‍ण की प्रेरणा से साल 1990 से निरंतर सुबह चर्म रोगियों को नि:शुल्‍क परामर्श देते रहे हैं।

-इसके बाद ही यह अपने पूरन नगर ढाल, आलमबाग स्थित क्‍लीनिक पर रोगियों को देखना प्रारंभ करते हैं।

-यह साल में दो बार प्राय: मार्च और सितंबर माह में एक बड़ेे चर्म रोग शिविर का अायोजन करते रहे हैं।

-जिसमें अब तक सैंकड़ो चर्म रोगी लाभ पाकर सामान्‍य जीवन जी रहे हैं।

विशेष क्लिनिक का भी संचालन

-इसके अलावा डॉ विवेेक कुमार की प्रेरणा और सहयोग से मोहनलालगंज स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी लैपरोसी सेंटर में 80 एकड़ एरिया में 100 बेडों वाला एक विशेष क्लिनिक भी संचालित किया जा रहा है।

-जिसमें लैपरोसी से ग्रस्‍त रोगी वहीं रहकर नि:शुल्‍क अपना इलाज करवा रहे हैं।

-वहां उनकेे खाने-पीने से लेकर हर चीज का इंतजाम डॉ विवेक कुमार के सहयोग से किया जा रहा हैं।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story