×

Doctors Day: IMA ने शहर के नामी डॉक्टर्स को किया सम्मानित, SGPGI निदेशक डॉ. आर.के.धीमन व IAS डॉ. रोशन जैकब रहीं मौजूद

Doctors Day: लखनऊ (Lucknow) के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में 'डॉक्टर्स-डे(Doctors Day)' मनाया गया।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Vidushi Mishra
Published on: 1 July 2021 5:56 PM GMT
Doctors Day IMA Bhawan, River Bank Colony, Lucknow. On this occasion, distinguished doctors honored .
X

 विशिष्ट चिकित्सकों को किया गया सम्मानित  

Doctors Day: गुरूवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow) के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में 'डॉक्टर्स-डे(Doctors Day)' मनाया गया। इस मौके पर शहर के विशिष्ट चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए सम्मान दिया गया। जिसमें बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने अपने परिवार तथा बच्चों के साथ भाग लिया।

इस मौके पर महान चिकित्सक, शिक्षाविद एवं भारत रत्न डा. बी.सी. राय को भी याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आर.के.धीमन (निदेशक एस.जी.पी.जी.आई., लखनऊ) और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डा. रोशन जैकब (आई.ए.एस. सचिव निदेशक खनन एवं स्टाम्प पंजीकरण, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ) मौजूद थी। जिन्होंने डा.वीसी राय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

देश की तरक्की में योगदान

कार्यक्रम में डा. आर.के.धीमन (निदेशक, एस.जी.पी.जी.आई.) ने अपने सम्बोधन में डॉक्टर्स पेशे को मानव सेवा के क्षेत्र मे काम करने वाला बहुत ही सम्मानित पेशा कहा और चिकित्सकों द्वारा मानव संसाधन के सेहत को ठीक कर देश की तरक्की में योगदान की सराहना की।


वहीं, विशिष्ट अतिथि डा. रोशन जैकब ने डाक्टर्स दिवस के अवसर को समाज द्वारा चिकित्सकों के प्रति सम्मान के भाव को व्यक्त करने का दिन बताया। उन्होंने कहा कि 'डॉक्टरों ने तन-मन से कोरोना महामारी को काबू करने में अपना योगदान दिया है, जो कि सबसे ज्यादा बधाई के पात्र हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि 'गर्मी-पसीने के चलते चेहरे पर मास्क लगाए रखना पूरा दिन आम आदमी के लिए मुश्किल होता है, ऐसे में पीपीई किट पहन कर लम्बी-लम्बी ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स को सम्मान देने की आवश्यकता है।'

इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रेसीडेंट डा. रमा श्रीवास्तव ने अपने भाषण में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और डाक्टर्स की समस्याओं एवं डा. वी.सी. राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में युवा चिकित्सकों को बताया।


इस अवसर पर शहर के विशिष्ट चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए मुख्य अतिथि डा. आर.के.धीमन द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले डॉक्टर्स

डॉ. रूखसाना खान, डॉ. सूर्यकान्त, डॉ. जी पी सिहं, डॉ. जेडी रावत, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. सरिता सिंह, डॉ. अजय वर्मा,डॉ. दर्शन बजाज, डॉ. अरमीन खान, डॉ. हेमलता वर्मा, डॉ. सन्दीप वर्मा, डॉ. वीनिता मित्तल, डॉ. श्रीकेश सिंह, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. आशीष चन्द्र अग्रवाल, डॉ. हेमन्त कुमार, डॉ. सन्दीप साहू, डॉ. इन्दु साहूू, डॉ. संजय धीराज, डॉ. नवीन गर्ग, डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. हिमान्शु रेडी, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, डॉ. मनीष टन्डन, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. एम अलीम सिद्दीकी, डॉ. सुमित सेठ, डॉ. विनोद तिवारी, डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. अभिषेक शुक्ला, डॉ. आर के मिश्रा, डॉ. पी के गुप्ता, डॉ. मनोज गोविला, डॉ. स्वेता श्रीवास्तव, डॉ. प्रान्शु अग्रवाल, डॉ. सुधा राव, डॉ. नईम अहमद शेख, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. प्रज्ञा खन्ना, डॉ. शास्वत विधाधर, डॉ. अकित कटियार, डॉ. अनामिका पान्डेय, डॉ. मोहिता भुषन और डॉ. यसपाल सिंह का नाम शामिल है। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन डॉ. सरिता सिंह ने किया।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story