TRENDING TAGS :
क्या सीखने आए थे ये लड़के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में
रिपोर्ट के आधार पर एमबीबीएस के छह छात्रों को अगले आदेश तक संस्थान से निलम्बित कर दिया है और मामले की जांच यूरोलाजी विभाग के प्रोफेसर डा. ईश्वर राम धयाल को जांच अधिकारी नमित करते हुये उनसे प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर औपचारिक जांच करके 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश किया है।
लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय के सामने कथित मारपीट की घटना में डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक ने छह एमबीबीएस छात्रों को अगले आदेश तक निलम्बित कर दिया हैं।
गत सोमवार को पश्चिम बंगाल में डाक्टरों के साथ मारपीट के मामले में लोहिया संस्थान में जूनियर डाक्टरों ने भी हड़ताल कर रखी थी। इसी दौरान अस्पताल के सामने एक दुकान में पहुंचे कुछ मेडिकल छात्रों की कथित मारपीट हो गयी थी।
VIDEO: धरती के कलयुगी भगवान भी करते हैं मार-पीट
निदेशक लोहिया संस्थान डा. ने इसकी जांच के लिए एक त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया था और इस समिति से 48 घण्टे के अन्दर अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया था।
उक्त त्रिसदस्यी जांच समिति ने अपनी जांच आख्या प्रस्तुत कर दी है, जिसमे प्रथम दृष्ट्या डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कुछ छात्रों की संलिप्तता पायी गयी है।
रिपोर्ट के आधार पर एमबीबीएस के छह छात्रों को अगले आदेश तक संस्थान से निलम्बित कर दिया है और मामले की जांच यूरोलाजी विभाग के प्रोफेसर डा. ईश्वर राम धयाल को जांच अधिकारी नमित करते हुये उनसे प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर औपचारिक जांच करके 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश किया है।
इस मामले में डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के जिन मेडिकल छात्रों को निलम्बित किया गया है उनमे आरूष भारती, कामता प्रसाद, अविनाश त्रिपाठी, शत्रुघन कुमार, अर्पित गुगलानी तथा इमरान अहमद शामिल है।