×

नहीं थम रही डॉक्टरों की लापरवाही, नसबंदी के बावजूद महिला हुई गर्भवती

यूपी में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही बरकरार है। इसका ताजा नजारा हरपालपुर कस्बे में देखने को मिला जहाँ नसबंदी कराए जाने के बावजूद महिला गर्भवती हो गई।

tiwarishalini
Published on: 8 Feb 2018 6:21 AM GMT
नहीं थम रही डॉक्टरों की लापरवाही, नसबंदी के बावजूद महिला हुई गर्भवती
X

हरदोई: यूपी में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही बरकरार है। इसका ताजा नजारा हरपालपुर कस्बे में देखने को मिला जहाँ नसबंदी कराए जाने के बावजूद महिला गर्भवती हो गई। महिला के पति का आरोप है कि जब उसने अस्पताल में शिकायत की तो मामला दबाने का प्रयास शुरू किया गया। महिला व उसके पति ने जिलाधिकारी से मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला:

- मामला हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के बेहटा-रंपुरा गांव का है।

- यहां के निवासी कमलेश पुत्र हरीराम व उसकी पत्नी रेखा ने बताया कि उसने 11 दिसंबर को सीएचसी हरपालपुर में अपनी पत्नी रेखा का नसबंदी का ऑपरेशन कराया था।

- डॉ. रजनीश आनंद द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद भी उसकी पत्नी गर्भवती हो गई है।

- उसके गर्भवती होने की जानकारी उसे तब पता चली, जब उसकी तबियत खराब हो गई।

- डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड कराने पर मामले का खुलासा हुआ। कमलेश का कहना है कि चूंकि उसके सात बच्चे पहले से हैं।

- वह बहुत गरीब और असहाय व्यक्ति है। पत्नी के गर्भवती होने के कारण उसे काफी मानसिक व आर्थिक आघात पहुंचा है।

- उसने नसबंदी करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

पीड़ित ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है और दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएगा।

सीएमओ डॉक्टर पीएन चतुुुर्वेदी का लापरवाही पूर्ण बयान आया। सीएमओ ने कहा कि मामले में पीड़िता एक फार्म भर दे उसको मुआवजा दिलाया जाएगा जो शासन से अनुमन्य है। डॉक्टर ने कहा कि कभी कभी कोई ऑपरेशन फेल हो जाता है। लेकिन एक अहम सवाल है कि जिसके लिए उसने नसबंदी कराई वही काम फिर हो गया। अब इसका भरण पोषण कैसे होगा इसी की चिंता खाये जा रही है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story