TRENDING TAGS :
जानिए कैसे! लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल ने एक साथ बना दिए दो वर्ल्ड रिकार्ड
अमित यादव
लखनऊ। राजधानी के बलरामपुर हॉस्पिटल ने आज (सोमवार) एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अस्पताल में भर्ती 10 साल की बच्ची पिंकी जिसको फीलायॅड ट्यूमर था उसका सफल ऑपरेशन हुआ है।
ये भी देखें: गुवाहाटी T-20 : नवनिर्मित बरसापारा स्टेडियम में सीरीज अपने नाम करना चाहेगा भारत
आपको बता दें, कि छोटी सी उम्र में पिंकी को ऐसा फीलायॅड ट्यूमर हो गया था जिसकी पहचान दुनिया के पहले ट्यूमर के रूप में हुई है। पिंकी विश्वभर में सबसे छोटी उम्र में होने वाली फीलायॅड ट्यूमर की पहली रोगी बन चुकी हैं। सर्जरी करने वाले डॉक्टर एस आर समद्दर ने बताया कि रोगी अस्पताल में इलाज के लिए 4 अक्टूबर को आई थी। पिंकी को देखने के बाद जरूरी जांचें करवाने पर पता चला कि उसके बायें ब्रेस्ट में ट्यूमर है। सर्जरी के लिए आज की तारीख तय थी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सफल रहा है तथा मरीज की हालत भी ठीक है।
ये भी देखें: केरल में विजयन सरकार भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या करा रही !
900 ग्राम का ट्यूमर था पिंकी को
पिंकी के शरीर से निकला ट्यूमर करीब 13 गुणे 9 सेमी का था। जिसका वजन 900 ग्राम निकला है। इससे पहले सबसे छोटी उम्र में 11 साल की बच्ची को 9 गुणे 6 सेमी का ट्यूमर था। उसके ट्यूमर का वजन 250 ग्राम था।
कई डॉक्टरों की टीम ने किया ऑपरेशन
सर्जरी करने के लिए कई डॉक्टरों की टीम बनी थी। जिसमें डॉ एस आर समद्दर, डॉ एस के सक्सेना, एनेस्थटिस्ट डॉ उत्तम कुमार तथा इसके अलावा ओटी स्टॉफ शामिल थे।