TRENDING TAGS :
मीट की दुकानें बंद होने पर भूखे कुत्तों का शिकार बन रहे मासूम, 2 दिन में करीब 25 बच्चों पर हमला
मीट की दुकानें बंद हो जाने पर कई लोगों ने विरोध जताया है। कुत्तों को मांस खाने को नहीं मिल रहा। जिससे उनकी भूख का शिकार बच्चे हो रहे है। कुत्तों ने बीते दो दिनों में लगभग दो दर्जन बच्चों को नोंच कर घायल कर दिया।
संभल: मीट की दुकानें बंद हो जाने पर कई लोगों ने विरोध जताया है। वहीं, कुत्तों को भी मांस खाने को नहीं मिल रहा। जिससे उनकी भूख का शिकार बच्चे हो रहे हैं। कुत्तों ने बीते दो दिनों में लगभग दो दर्जन बच्चों को नोंचकर घायल कर दिया है।
ये भी पढ़ें ... UP: HC ने सरकार-निगम से पूछा- किस आदेश के तहत बंद कराई जा रही है मीट की दुकानें
क्या है पूरा मामला ?
-संभल जिले में मीट की फैक्ट्री और दुकानें पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं।
-शहर में लगभग 400 मीट की दुकानें चल रही थीं। करीब 25 लाख रुपए का मीट रोजाना घरों में इस्तेमाल किया जा रहा था।
-ऐसे में जानवरों को भी मीट नहीं मिल पा रहा है। जिससे भूखे कुत्ते मासूमों पर हमला कर रहे हैं।
-जिले में दो दिन में लगभग दो दर्जन के करीब मासूमों पर कुत्तों ने हमला कर घायल किया है।
-जिला हॉस्पिटल में घायल बच्चों को वैक्सिन लगवाई गई हैं।
जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस डॉ आफताब इक़बाल ने बताया कि अस्पताल में कुत्ते के काटने से भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इन्हें वैक्सिन लगवाकर घर भेजा जा रहा है। नगर पालिका इन कुत्तों को पकड़ने में नाकाम है। पालिका अधिकारियों का कहना है कि जल्द कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
कुत्तों ने इन मसूमों को बनाया शिकार