×

एलयू में गर्मी से बचने के लिए कुत्‍तों ने ली फव्‍वारे के पानी में शरण

Admin
Published on: 21 April 2016 5:24 PM IST
एलयू में गर्मी से बचने के लिए कुत्‍तों ने ली फव्‍वारे के पानी में शरण
X

लखनऊ: एक तरफ जहां पूरे शहर में गर्मी ने अपना कहर बरपाया हुआ है, वहीं दूसरी तरफ जानवरों को भी राहत नहीं है। आसमान से सूरज की बरसती हुई आग से हर कोई बचने की फिराक में लगा रहता है।इंसान तो पंखों, कूलर और एसी के सामने आकर अपनी गर्मी को दूर भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन छुट्टा घूम रहे बेजुबान जानवरों के पास आसपास के पानी के तालाबों और गड्ढों में कूदने के अलावा कोई दूसरा ऑप्‍शन नहीं है।

Untitled-1तभी बुधवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी में टैगोर लाइब्रेरी के सामने बने फव्‍वारे वाले तालाब में दो कुत्‍ते काफी देर तक घूमते रहे। कुछ देर बाद उसी में बैठ भी गए और अपनी गर्मी भगाई।

bdfbdf



Admin

Admin

Next Story