TRENDING TAGS :
बाराबंकी: 3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आई डॉल्फिन, भटककर पहुंची थी नहर में
वहीं फतेहपुर रेंजर रमेश चंद्र भट्ट के मुताबिक शुक्रवार शाम डॉल्फिन दिखी थी। जिसकी सूचना हमने अपने अधिकारियों को लखनऊ में भेजी। उन्होंने तत्काल वहां से परमीशन जारी की और डॉल्फिन का रेस्क्यू शुरू कराया गया। रेस्क्यू के तीसरे दिन डॉल्फिन पकड़ में आई है।
बाराबंकी: यहां के फतेहपुर तहसील क्षेत्र की शारदा नहर में आई डॉल्फिन तीन दिनों से लोगों के लिए कौतुहल का विषय बनी हुई थी। तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार रेस्क्यू कर लिया गया।
ये भी पढ़ें— प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में है करोड़ों की कीमत
वन विभाग के कई अधिकारी टीम के साथ मौके पर रेस्क्यू में लगे थे और डॉल्फिन को पकड़ने के लिए जगह-जगह जाल लगाया। मगर वह पकड़ में नहीं आ सकी। फिर वन विभाग की टीम ने डॉल्फिन को पकड़ने के लिए लखनऊ की टीम की मदद ली और आखिरकार उसे नहर से सही सलामत रेस्क्यू किया जा सका। डॉल्फिन की लंबाई करीब पांच फीट और इसका वजन करीब पांच क्विंटल बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें— कानपुर: सपा प्रदेश अध्यक्ष कार्यकताओं की लगाएंगे पाठशाला, देंगे जीत का मंत्र
वाइल्ड लाइफ डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र से डॉल्फिन का 16वां रेस्क्यू है। उन्होंने कहा कि लोगों को ये पता होना चाहिए कि डॉल्फिन मछली नहीं है। डॉल्फिन राष्ट्रीय जल जीव है।
वहीं फतेहपुर रेंजर रमेश चंद्र भट्ट के मुताबिक शुक्रवार शाम डॉल्फिन दिखी थी। जिसकी सूचना हमने अपने अधिकारियों को लखनऊ में भेजी। उन्होंने तत्काल वहां से परमीशन जारी की और डॉल्फिन का रेस्क्यू शुरू कराया गया। रेस्क्यू के तीसरे दिन डॉल्फिन पकड़ में आई है।
ये भी पढ़ें— बसपा: वोटों का बंटवारा रोककर खुद को कमजोर होने से बचाने पर फोकस