×

पत्नी ने किया ससुराल में हिंसा का विरोध, पति ने कोर्ट के बाहर बुला कर बोल दिये तीन तलाक

शहनाज ने ससुराल में अपने ऊपर हमले के खिलाफ पति बबलू, सास मुन्नी, ससुर लियाकत, जेठ शहजाद और ननद अफ़साना के के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। सोमवार को इसी मामले में न्यायालय में सुनवाई थी, जहां उसके पति ने उसे बुला कर तीन तलाक बोल दिये।

zafar
Published on: 18 April 2017 5:39 PM IST
पत्नी ने किया ससुराल में हिंसा का विरोध, पति ने कोर्ट के बाहर बुला कर बोल दिये तीन तलाक
X

आगरा: पारिवारिक हिंसा का विरोध करना एक महिला के लिए भारी पड़ गया। उसके पति ने उसे तीन तलाक बोल कर वैवाहिक संबंध तोड़ लिये। अब पीड़िता प्रशासनिक अधिकारियों के पास चक्कर काट रही है, लेकिन तलाक को पलटने का हल किसी के पास नहीं है।

पहले हिंसा, फिर तलाक

मलपुरा जगनेर रोड थाना इलाके में धनौली की मुल्ला प्याऊ निवासी शहनाज की शादी चार वर्ष पहले खेराग्ध के खटिक पाड़ा निवासी बबलू से हुई थी|

आरोप है कि बीते दिसम्बर में शहनाज का ससुराल वालों से झगड़ा हुआ और पति समेत ससुराल वालों ने उस पर हमला किया।

शहनाज ने इस मामले में पति बबलू, सास मुन्नी, ससुर लियाकत, जेठ शहजाद और ननद अफ़साना के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।

सोमवार को इसी मामले में न्यायालय में सुनवाई थी, जहां शहनाज अपने दो भाइयों के साथ पैरवी के लिए आई थी।

कार्रवाई के आदेश

शहनाज का आरोप है कि उसके पति बबलू ने उसे न्यायालय के बाहर बुला कर भाइयों के सामने ही तीन बार तलाक बोल कर वैवाहिक संबंध तोड़ लिये।

तलाक से डरी शहनाज ने सास से माफ करने की गुहार लगाई, तो सास ने पहले आपराधिक मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया।

हार कर शहनाज ने सारे मामले में एसएसपी प्रीतिन्द्र सिंह के नाम एक तहरीर उनकी गैरमौजूदगी में सीओ विमल कुमार मिश्रा को दी है।

अब तलाक की पीड़ा से गुजरती पत्नी की तहरीर के बाद पिछले मुकदमे में कार्रवाई के आदेश जारी कर दिये गये हैं।



zafar

zafar

Next Story