TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शाह के साथ पोस्टर में दिखाने पर अतीक खफा, कहा- समाजवादी था और रहूंगा

Rishi
Published on: 2 Jun 2016 3:09 AM IST
शाह के साथ पोस्टर में दिखाने पर अतीक खफा, कहा- समाजवादी था और रहूंगा
X

इलाहाबादः समाजवादी पार्टी के टिकट पर फूलपुर संसदीय सीट से सांसद रह चुके बाहुबली अतीक अहमद ने एक पोस्टर को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। इस पोस्टर में अतीक को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मायावती सरकार में मंत्री रहे नंदगोपाल गुप्ता नंदी के साथ दिखाया गया था।

क्या है मामला?

-अमित शाह के किसान महासम्मेलन के दौरान लगाया गया था पोस्टर।

-पोस्टर में शाह के साथ अतीक अहमद को दिखाया गया था।

-अतीक के लोगों ने इस पोस्टर को फाड़ दिया था।

क्या कहना है अतीक का?

-पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ अतीक ने केस दर्ज कराया।

-शाह के साथ खुद को दिखाने पर एतराज भी जताया।

-अतीक ने कहा कि वह समाजवादी थे और आगे भी रहेंगे।

-शाह पर समाज बांटने और दंगे कराने का आरोप लगाया।

-भीड़ जुटाने के लिए खुद की फोटो के इस्तेमाल का लगाया आरोप।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story