×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डबल गार्ड मर्डर केस : बैंक का जेनरेटर ऑपरेटर ही निकला मास्टर माइंड

Admin
Published on: 15 April 2016 10:12 PM IST
डबल गार्ड मर्डर केस : बैंक का जेनरेटर ऑपरेटर ही निकला मास्टर माइंड
X

बाराबंकी : बाराबंकी पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को नगर कोतवाली इलाके में स्थित डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक में दो गार्डों की हत्या मामले का खुलासा किया। गौरतलब है कि बीते 4-5 अप्रैल को बैंक में लूट का विरोध करने पर दो गार्डों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

क्या थी घटना ?

-नगर के फैजाबाद रोड स्थित बैंक में लुटेरे लाखों की लूट के इरादे से आए थे।

-ड्यूटी पर तैनात पीआरडी के दो रायफलधारी जवानों ने इसका विरोध किया।

-इस पर लुटेरों ने चाकुओं से गोदकर दोनों गार्डों की बेरहमी से हत्या कर दी।

-इसके बाद ये लोग बैंक में घुसे। मगर डबल लॉक की वजह से वे उसे खोल नहीं पाए।

-जाते समय पकड़े जाने के भय से सीसीटीवी कैमरे की दो डीवीआर खोलकर अपने साथ ले गए थे।

र्ड का मोबाईल , आला कत्ल और सीसीटीवी के दो गायब डीवीआर बरामद डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक और दोनों गार्डों की लाश (इनसेट में) डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक और दोनों गार्डों की लाश (इनसेट में)

बाराबंकी के पुलिस लाइंस सभागार में शुक्रवार को मीडिया के सामने आईजी लखनऊ ए. सतीश गणेश ने गार्ड हत्या मामले का खुलासा किया।

जेनरेटर ऑपरेटर निकला मास्टरमाइंड

-आईजी ने बताया कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड बैंक का जेनरेटर ऑपरेटर पंकज वर्मा था।

-उसे बैंक परिसर की पूरी जानकारी थी।

-आर्थिक तंगी की वजह से उसने अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर बैंक लूटने की योजना बनाई थी।

-उसे पता था कि 4-5 अप्रैल के दरमियान बैंक में ज्यादा रुपए लॉकर में रखा है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सभी आला पुलिस अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सभी आला पुलिस अधिकारी

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

-लुटेरे बैंक की बाउंड्रीवॉल फांदकर बैंक परिसर में आए थे।

-पीआरडी जवानों की शिफ्ट बदलने का इंतज़ार करने के बाद रात लगभग डेढ़ बजे ये लोग गार्ड की तरफ बढ़े।

-तभी एक गार्ड की नजर उन पर पड़ गयी।

-विरोध करने पर लुटेरों ने दोनों गार्ड की गला काटकर हत्या कर दी थी। साथ ही वे गार्ड का मोबाइल भी ले गए थे।

पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड पंकज वर्मा सहित पांच अभिुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से गार्ड का मोबाइल, सीसीटीवी कैमरे के दो गायब डीवीआर और घटना में शामिल बदमाशों के खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं।



\
Admin

Admin

Next Story