TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ऑक्सीजन गैस कांड के आरोपी डॉ कफील खान ने योगी सरकार पर बोला हमला

उस डेटा में आया है, 8 लाख बच्चे, भारत मे 2017 में मर गए, यानी, 22 सौ बच्चे हर रोज मर रहे है, 50 परसेंट बच्चे हमारे कुपोषित है। इंडिया देश का तीसरा स्थान बन गया है, कहा एचआईवी कब लोग रह रहे है, डायविटीज दुनिया का तीसरा देश बन गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 14 May 2019 7:40 PM IST
ऑक्सीजन गैस कांड के आरोपी डॉ कफील खान ने योगी सरकार पर बोला हमला
X

गोरखपुर: हर रोज मर रहे 22 सौ बच्चे, भारत देश में तीसरा नम्बर डाइबटीज के मामले, जी हां! गोरखपुर में आज ऑक्सीजन गैस कांड के आरोपी डॉ कफील खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर जम कर हमला बोला।

डॉ कफील ने न्यायालय का हवाला देते हुए कहा, कि 10 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने योगी सरकार को आदेश दिया कि जो भी डॉ कफील खान का बकाया धनराशि है उसे जल्द से जल्द दिया जाय, और इलाहाबाद न्यायालय का 7 मार्च 2019 का आर्डर है, कि इंक्वायरी डिपार्टमेंट इंक्वायरी 90 दिन के अंदर खत्म किया जाय, 7 जून 2019 तक समिट किया जाय, उसके सम्बन्ध में आज जब मैं बीआरडी मेडिकल कॉलेज गया, था, तो मेरे ही कॉलेज से मुझे भगा दिया गया, फिर मैं प्रिंसिपल से मिलने गया लेकिन वो थे नही तो उनके चार्ज पर महिम मित्तल ने मुझे आश्वाशन दिया है।

ये भी पढ़ें— चंद्रबाबू नायडू ने कहा- राहुल गांधी देश के लिए सोचने वाले अच्छे नेता

उन्होंने कहा कि जब बीआरडी गैस कांड हुआ था, तो फिर जब मैं जेल से बाहर आया तो मैंने भारत घूम कर देखा, कि ये बीआरडी कांड का एक चेहरा है, तो पूरा हेल्थ डिपार्टमेंट ही टूटा हुआ है, तो हमने 25 हेल्थ एक्टिविस्ट से मिल करके एक टीम बनाई है, जो नान पालिटिकल है, पहले हमने मोदी सरकार स्व डेटा मांगा नही मिला, उसके बाद हमने यूनाइटेड, यूनिसेफ वर्ल्ड बैंक और कुछ पब्लिकेशन से डेटा एकित्रत किया है|

उस डेटा में आया है, 8 लाख बच्चे, भारत मे 2017 में मर गए, यानी, 22 सौ बच्चे हर रोज मर रहे है, 50 परसेंट बच्चे हमारे कुपोषित है। इंडिया देश का तीसरा स्थान बन गया है, कहा एचआईवी कब लोग रह रहे है, डायविटीज दुनिया का तीसरा देश बन गया है।

ये भी पढ़ें— ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंजा कोलकाता, रोड शो में गरजे अमित शाह



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story