TRENDING TAGS :
डॉ. कफील की मुश्किलें बढ़ी, बहराइच में भी मुकदमा, रिमांड पर लेगी पुलिस
गोरखपुर: बाबा राघव दास मेडिकल कालेज (बीआरडी) में आक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई में कमी के कारणों बच्चों की मौत की घटना से चर्चा में आये डॉ. कफील की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। डॉ. कफील पर अब बहराइच में मुकदमा दर्ज हुआ है। बहराइच डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सीएमएस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ तहरीर दी थी। पूछताछ के लिए बहराइच पुलिस गोरखपुर जेल में बंद डॉ. कफील को रिमांड पर लेगी।
ये है पूरा मामला
डॉ. कफील इंसेफेलाइटिस पीडि़त बच्चों से मिलने के लिए शनिवार को बहराइच जिला अस्पताल गए थे। बीमार बच्चों के चल रहे इलाज पर सवाल उठाते हुए डॉक्टरों को सही इलाज करने के बारे में बता रहे थे। उन पर ये आरोप है कि डॉ. कफील की इस हरकत का जब कुछ डॉक्टरों ने विरोध किया तो उनके साथ वहां मौजूद लोग हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डॉ. कफील को हिरासत में ले लिया था।
पुलिस ने उनके खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की जिसमें जमानत मिल गई। रविवार दोपहर में गोरखपुर पहुंचने पर कैंट पुलिस ने जालसाजी के मामले में डॉ. कफील और उनके बड़े भाई आदिल खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सरकारी कार्य में बाधा डालने का दर्ज है मुकदमा
एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक़ बहराइच पुलिस ने डॉ. कफील के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रविवार शाम को पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें...डॉ कफील ने लगाया सांसद पर आरोप, पासवान बोले- ये बदनाम करने की साजिश