TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूनिवर्सिटी ने 15 पाठ्यक्रमों की मेरिट लिस्ट की जारी, इस दिन से होगी काउसिंलिंग

कोविड सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में 15 सितम्बर से 19 सितम्बर, तक अभ्यर्थियों को दिया जायेगा प्रवेश।

Newstrack
Published on: 13 Sept 2020 8:33 PM IST
यूनिवर्सिटी ने 15 पाठ्यक्रमों की मेरिट लिस्ट की जारी, इस दिन से होगी काउसिंलिंग
X
Dr. Rammanohar Lohia Awadh University

अयोध्या: कोविड सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में 15 सितम्बर से 19 सितम्बर, तक अभ्यर्थियों को दिया जायेगा प्रवेश। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के निर्देश पर काउसिंलिंग की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दी गई है। काउसिंलिंग 15 सितम्बर, से प्रातः 10 बजे परिसर के संत कबीर सभागार में होगी। विश्वविद्यालय ने कोविड-19 सुरक्षा मानको को ध्यान में रखते हुए मुख्य द्वार पर थर्मल स्केनिंग के उपरांत ही काउसिंलिंग में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। काउसिंलिंग के समय अभ्यर्थियों को मास्क, ग्लब्स एवं सेनेटाइजर साथ उपस्थित होना होगा।

ये भी पढ़ें: योगी का यह फैसला BJP सरकार की ताबूत में अंतिम कील साबित होगाः अजय लल्लू

प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 15 सितम्बर से 19 सितम्बर, तक परिसर के स्नातक पाठ्यक्रमों के कुल 15 विषयों की काउसिंलिंग होगी। काउसिंलिंग के समय अभ्यर्थियों को हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का अंक पत्र, आधार कार्ड की फोटो काॅपी, स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र की मूल प्रति, दो रंगीन फोटो एवं पाठ्यक्रम की शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को एटीएम कार्ड लाना आवश्यक है।

सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित

डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म 14 सितम्बर से 24 सितम्बर, तक भर सकेगें। इस सम्बन्ध में संस्थानों एवं विभागों को सूचित कर दिया गया है कि वे पूरित आवेदन-पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन 26 सितम्बर, तक करते हुए लाॅगिन में उपलब्ध चालान के अनुसार परीक्षा शुल्क 28 सितम्बर, तक जमा कराना सुनिश्चित करें।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षाएं होनी है। इसमें बी0टेक0 द्वितीय एंड, चतुर्थ, छठम् एवं अष्टम सेमेस्टर, एम0सी0ए0, एम0टेक0 रेगुलर एवं पार्ट टाइम द्वितीय एंड, चतुर्थ सेमेस्टर, एम0बी0ए0 द्वितीय एंड एवं सभी ब्रांच तथा बी0बी0ए0, बी0सी0ए0 द्वितीय एंड, चतुर्थ, छठम् एवं आवासीय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम एम0ए0, एम0एस0सी0, बी0लिब, एम0लिब, एम0एस0डब्ल्यू, माॅस कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, एक्सटेंशन एजुकेशन,

एम0टी0ए0, एम0पी0एच0, बैचलर ऑफ़ विजुअल आर्ट, बी0वोक0 माॅस कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, टूरिज्म एण्ड हाॅस्पिलिटी, बी0एस0सी0 एग्रीकल्चर आनर्स, यौगिक साइंस ऑफ़ थिरेपी, पी0जी0 डिप्लोमा इन योगा एण्ड वैकल्पिक उपचार, एम0फिल0 सोशल वर्क, सिंधी, हिन्दी, बी0वोक0 फैशन, फिजिक्स, इलेक्ट्रानिक्स, मैथ, कमेस्ट्री, कम्प्यूटर साइंस, बायोकमेस्ट्री, माइक्रोबायोलाॅजी, इन्वायरमेंट साइंस, अंग्रजी, गर्वनेंस इन पब्लिक पाॅलिसी की मुख्य परीक्षा 2020 एवं वर्ष 2019 भूतपूर्व एवं बैक पेपर की परीक्षा होनी है। इसी के साथ एम0ए0 इन योगा द्वितीय वर्ष 2018-19 की परीक्षाएं भी सम्पन्न कराई जानी है।

परीक्षा शुल्क 28 सितम्बर तक जमा कराया जाना है...

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि पूरित आवेदन-पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन 26 सितम्बर, तक करते हुए परीक्षा शुल्क 28 सितम्बर, तक जमा कराया जाना है। सत्यापित परीक्षा शुल्क की रसीद कालेजो की लाॅगिन में अपलोड न किये जाने की स्थिति में जाॅच-पत्र एवं प्रवेश-पत्र निर्गत किया जाना सम्भव नही होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी संस्थान की होगी। परीक्षा आवेदन-पत्र एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति विवरण परीक्षा विभाग में 30 सितम्बर, तक अवश्य जमा कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें: सरकार छीन रही रोजगारः AAP नेता का आरोप, भर्ती प्रक्रिया में बदलाव पर कही ये बात



\
Newstrack

Newstrack

Next Story