×

Sonbhadra News: सोनभद्र में ड्रैगन फ्रूट लड़ेगा कुपोषण से जंग, लापरवाही पर चार सीडीपीओ को नोटिस

Sonbhadra News: कुपोषण के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित सोनभद्र में कुपोषण के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में ड्रैगन फ्रूट की प्रभावी भूमिका रहेगी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 Sept 2022 8:08 PM IST
Sonbhadra News
X

डीएम चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक 

Sonbhadra News: कुपोषण के मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित सोनभद्र में कुपोषण के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में ड्रैगन फ्रूट की प्रभावी भूमिका रहेगी। इसको लेकर जहां शुक्रवार को डीएम चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति, निगरानी समिति एवं पोषण कन्वर्जेंस की कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में रणनीति बनाई गई। वहीं कुपोषित बच्चों के घर के पास ज्यादा से ज्यादा ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाए जाएं, इसके लिए लोगों को प्रेरित करने का भी निर्देश दिया गया। बताया गया कि इसका फल स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है। वहीं इसके जरिए अच्छी आय भी अर्जित की जा सकती है। उद्यान विभाग की तरफ से इसका पौधा लगवाने की जानकारी भी दी गई।

इस दौरान बच्चों को कुपोषण मुक्त रखने और कुपोषित बच्चों को, इससे बाहर निकालने को लेकर किए जा रहे कार्य की डीएम ने समीक्षा की तो पाया कि बेहतर प्रयास नहीं हो रहा है। इस पर डन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी और एसीएमओ को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर 15 दिवस के अन्दर कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन करें। जो अति कुपोषित है उन्हें एनआरसी सेन्टर में भर्ती कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसमें शिथिलता पर जिला कार्यक्रम अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।

कुपोषित बच्चों के राशन कार्ड बनाने की प्रगति धीमी मिलने पर गिरी गाज

जिलाधिकारी ने कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों के राशन कार्ड बनाने की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली तो पाया कि राशन कार्ड बनवाने में राबटर्सगंज, नगवां, चोपन, दुद्धी की प्रगति धीमी है इस पर इन क्षेत्रों के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश डीपीओ को दिया। साथ ही 15 दिन के भीतर, अब तक चिन्हित हो सके सभी कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों के राशन कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा देने की ताकीद की। ऐसा न होने पर संबंधित सीडीपीओ को प्रतिकुल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। डीडीओ शेषनाथ चौहान, डीपीओ राजीव सिंह, डीसीएनआरएलएम एके जौहरी, डीएसओ गौरी शंकर शुक्ला, बीएसए हरिवंश कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

पोषण माह के तहत डीएम चंद्र विजय सिंह गोद भराई करते हुए

गीत-नृत्य के बीच हुई 24 की गोद भराई-अन्नप्राशन

पोषण माह के तहत डीएम चंद्र विजय सिंह ने राबर्ट्सगंज ब्लाक के मुसही पंचायत भवन में आयोजित अन्नप्राशन एवं गोदभराई का कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान 16 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। वहीं आठ बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस दौरान सोहर गीत, नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई। पोषण माह के अन्तर्गत आयोजित जीवन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए विद्यालय के अध्यापकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लाभकारी योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई। गर्भवती और धात्री महिलाओं को किस तरह से खान-पान और पोषक तत्व की जरूरत है, इसके बारे में बताया गया। सीडीओ सौरभ गंगवार, डीपीओ राजीव सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजीत कुमार सिंह, पिरामल फाउंडेशन से चंद्र वर्धन तिवारी, यूनिसेफ से इश्तियाक अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story