×

मुकीम गैंग के मेंबर की बीवी भगाई थी, बदमाश की गोली मारकर हत्या

Sanjay Bhatnagar
Published on: 27 Jun 2016 10:52 PM IST
मुकीम गैंग के मेंबर की बीवी भगाई थी, बदमाश की गोली मारकर हत्या
X

सहारनपुरः जेल में बंद कुख्यात मुकीम काला गैंग के एक सदस्य की बीवी को फंसाकर भगा ले जाने में बदमाश असजद को जान गंवानी पड़ी। उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। असजद की लाश खेत में पड़ी थी। बता दें कि असजद की मुकीम काला के गैंग से पुरानी अदावत चल रही थी।

50 हजार का था इनामी

-असजद कोतवाली गंगोह के बाढ़ी माजरा गांव का रहने वाला था और उस पर कोतवाली में 18 मुकदमे दर्ज हैं।

-उस पर 50 हजार का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था।

-असजद के शरीर पर गोलियों के तीन निशान मिले। एक गोली उसके सिर में मारी गई थी।

-अपराध की दुनिया में असजद ने कुख्यात बदमाश मुस्तफा उर्फ कग्गा के साथ कदम रखा था।

मुकीम काला गैंग से दुश्मनी

-पुलिस मुठभेड़ में मुस्तफा उर्फ कग्गा की मौत के बाद असजद ने अलग गैंग बना लिया था।

-इसी वजह से उसकी मुकीम काला गैंग से दुश्मनी हो गई थी।

-सूत्रों का कहना है कि मुकीम काला गैंग के खिलाफ असजद पुलिस की मदद करता था।

वाजिद काला समेत पांच नामजद

-असजद के भाई अरशद ने कोतवाली गंगोह में तहरीर देकर वाजिद काला समेत पांच लोगों को नामजद किया है।

-अरशद के मुताबिक रविवार देर शाम ये सभी असजद को घर से बुला कर ले गए थे।

-थोड़ी ही देर बाद असजद का शव खेत में पड़े होने की खबर मिली।



Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story