×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr Hadsa: अचानक जलकर खाक हुई 102 एम्बुलेंस, जिंदा जला ड्राइवर, देखें वीडियो

Bulandshahr Ambulance Fire: जनपद के खुर्जा थाना क्षेत्र में मरीज को लेने जा रही सरकारी 102 नंबर एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। बर्निंग एम्बुलेंस का ड्राइवर जिंदा जल गया, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

Sandeep Tayal
Published on: 23 May 2022 10:15 PM IST
Bulandshahr News In hindi
X

आग का गोला बनी 102 एम्बुलेंस।

Bulandshahr: जनपद के खुर्जा थाना क्षेत्र (Khurja Police Station Area) में मरीज को लेने जा रही सरकारी 102 नंबर एंबुलेंस में अचानक आग लग गई और आग का गोला बनी बर्निंग एम्बुलेंस का ड्राइवर जिंदा जल गया, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक एंबुलेंस चालक एटा का रहने वाला है और पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

102 नंबर सरकारी एंबुलेंस में चलते-चलते अचानक लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत कुमार निवासी एटा खुर्जा में 102 एम्बुलेंस (102 ambulance) चालक के पद पर सेवारत था, सोमवार को 102 नंबर पर आई काल के बाद प्रशांत किसी मरीज को लेने जा रहा था। बताया जाता है कि खुर्जा कोतवाली क्षेत्र (Khurja Kotwali Area) के कमालपुर गांव के मोड़ पर 102 नंबर सरकारी एंबुलेंस में चलते-चलते अचानक से आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि एम्बुलेंस आग का गोला बन गई, चालक को एम्बुलेंस से उतरने तक का मौका नहीं मिला।

देखें आगरा हादसे का वीडियो...

ग्रामीणों ने आग पर मिट्टी व पानी डालकर बुझाने का किया प्रयास

हालांकि एंबुलेंस में लगी भयंकर आग को देख आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर मिट्टी व पानी डालकर बुझाने का प्रयास करने लगे। हालांकि एंबुलेंस चालक की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पानी डाल काबू पाया। एंबुलेंस पूरी तरह जल गई।

मृतक चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे सीओ खुर्जा संग्राम सिंह (CO Khurja Sangram Singh) ने मृतक चालक प्रशांत कुमार का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। संग्राम सिंह (CO Khurja Sangram Singh) ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर चलती एंबुलेंस में अचानक आग कैसे लगी? पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने का दावा किया है।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story