TRENDING TAGS :
बढ़ते हादसों से सचेत हुआ UPSRCT, जल्द होंगे हाईटेक रोडवेज के चालक
परिवहन निगम में पिछले 3 महीने से हादसों की संख्या बढ़ गई है। विभागी तौर पर तैयारियां चल रही हैं। अधिक एक्सीडेंट करने वाले चालकों को चिन्हित कर ट्रेनिंग दिया जा रहा हैं। इसी से सचेत होकर यूपीएसआरसीटी ने अपने चालकों को हाईटेक करने का निर्णय लिया हैं।
लखनऊ : परिवहन निगम के पिछले 3 महीने के आकड़ों पर नजर डालें तो हादसों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। इसी से सचेत होकर यूपीएसआरसीटी ने अपने चालकों को हाईटेक करने का निर्णय लिया हैं।
विभागी तौर पर तैयारियां चल रही हैं। अधिक एक्सीडेंट करने वाले चालकों को चिन्हित कर ट्रेनिंग दिया जा रहा हैं।
कैसरबाग बस स्टेशन के एआरएम एमके शर्मा ने बताया कि अक्सर एक्सीडेंट चालकों की लापरवाही के कारण होते हैं। अगर उनको हाल में आए नियमों पर काम कराया जाए तो बात बन सकती है।
हादसों पर लग सकता है लगाम
शर्मा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि चालकों को अधिक स्पीड से चलने से रोका जाए। ऐसा नहीं है कि रोडवेज बसें पहले सड़क हादसों का शिकार नहीं हुई हैं। लेकिन ये सभी घटनाएं कुछ ही अंतराल में हुई हो ऐसा रोडवेज में पहले कभी नहीं देखा गया है। तीन महीने में हादसों का आंकड़ा बढ़ चुका है। दो महीने में अलग-अलग हादसों में 95 यात्रियों ने जान गवाई हैं। अप्रैल और मई को मिलाकर 149 बसें दुर्घटनाग्रस्त हुई। कई बड़े हादसे जिनमें बरेली हादसा, सई नदी आदि प्रमुख हैं। परिवहन निगम का मानना है कि अगर चालकों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए तो हादसों पर लगाम लग सकती है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें आगे की खबर...
सीसीटीवी के सामने ट्रेनिंग
-कानपुर में चिन्हित रोडवेज चालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
-सभी ट्रेनिंग सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चल रही है। विभागी अधिकारियों की पैनी नजर है।
-चालकों को विशेष रुप से ढलान-चढ़ान पर बसों को सही संचालन सीखाया जा रहा है।
-पहाड़ी क्षेत्रों में चालकों को बसों को चलाने में परेशानी होती है।
तय स्पीड में गाड़ी चलाने की हिदायत
-रोडवेज की बसों को अधिक रफ्तार में चलाने से रोकने के लिए निगम तत्पर है।
-इसको लेकर विभागी तौर पर सर्कुलर जारी किया गया है।
-अधिक स्पीड से चलने वाले चालकों पर जुर्माना लगेगा।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें ...
इस नंबर पर भेंजे फोटो
-कोई भी चालक बस चलाते हुए फोन पर बात करता है तो उसकी फोटो परिवहन निगम के व्हॉटस एप नंबर 9415049606 पर यात्री भेज सकते हैं। इस पर निगम तुरंत कार्रवाई करेगा।
-सूचना देने पर यात्री को 1000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
दो महीने हादसे के आंकड़े
अवधि दुर्घटनाओं की संख्या मृतकों की संख्या घायल
अप्रैल 2017 70 46 122
मई 2017 79 49 94