×

EXCLUSIVE: डीआरएम सतीश विकास में करेंगे पूरा सहयोग, बोले- हमेशा तैयार

उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल को 4,000 करोड़ रुपये की सौगात मिल चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 18 मार्च को यह तोहफा लखनऊ और आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को दिया है।

tiwarishalini
Published on: 19 March 2018 7:13 PM IST
EXCLUSIVE: डीआरएम सतीश विकास में करेंगे पूरा सहयोग, बोले- हमेशा तैयार
X

अमित यादव

लखनऊ: उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल को 4,000 करोड़ रुपये की सौगात मिल चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 18 मार्च को यह तोहफा लखनऊ और आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को दिया है। जब से परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास हुआ है, तब से रेलवे के जिम्मेदार अलर्ट हो गए हैं। इसी कड़ी में 19 मार्च को न्यूजट्रैक डॉट कॉम के संवाददाता ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सतीश कुमार से खास बातचीत की।

डीआरएम सतीश कुमार काफी उत्साहित दिखें और कहा कि हमारा प्रयास है कि जल्दी से जल्दी निर्धारित काम पूरा हो सके। इस संबंध में हमारी तरफ से जो मदद चाहिए, उसके लिए हम सदैव तैयार रहेंगे। चारबाग पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटना एक बड़ा टास्क है, लेकिन उसको भी पूरा किया जाएगा।

प्रश्न-चारबाग स्टेशन के आउटर पर ट्रेनें क्यों रहती हैं देर तक खड़ी ?

उत्तर-हमारे स्टेशनों पर कई रूटों की ट्रेनें एक साथ पहुंचती रहती हैं, इसके कारण यह दिक्कत आती है। जो गाड़ियां अपने तय समय की देरी से आती हैं, उनके चलते परेशानियां और अधिक बढ़ जाती है। सभी स्टेशन के स्टॉफ अपने कार्य को बखूबी अंजाम देते हैं।

प्रश्न-मानवरहित क्रॉसिंग क्या होगी कम ?

उत्तर-रेलवे में रोजाना ही कहीं न कहीं कार्य होता रहता है और बहुत सी मानवरहित क्रॉसिंगों को कम भी किया गया है। नई परियोजना के तहत और भी सुधार होगा।

प्रश्न-यूपी की राजधानी में आप डीआरएम की भूमिका में हैं क्या कोई दिक्कत आती है काम करने में ?

उत्तर-नहीं, कभी कोई समस्या नहीं आती है। कोई दबाव नहीं रहता है। नेता से लेकर रेलवे के कर्मचारी पूरा सहयोग करते हैं।

प्रश्न-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना सच हो रहा है क्या ?

उत्तर-जी हां, इस समय यह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का संसदीय क्षेत्र है। इससे पहले पूर्व पीएम अटल ने लखनऊ को चमकाने का सपना देखा था, जो कि सच होता दिख रहा है।

प्रश्न-एक साथ इतनी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, इससे लोगों को कितना लाभ मिलेगा ?

उत्तर-निश्चित तौर पर लखनऊ में रहने वाले और सटे आबादी वाले लोगों को रेलवे में सुविधा अधिक मिलेगी। इसके अलावा जो भी कहीं से भी लखनऊ आएगा, उसको राजधानी की एक अलग ही छाप देखने को मिलेगी।

इन मदों में मिला है बजट

-लखनऊ स्टेशन पर दो विद्युतचालित सीढ़ी

-एक लिफ्ट लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर होगी

-1900 करोड़ रुपये से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा

-1800 करोड़ की लागत से लखनऊ जंक्शन तथा चारबाग का पुननिर्माण किया जाएगा

-चारबाग स्टेशन के दोनों ओर गेट रहेगा

-आलमनगर स्टेशन को सेटलाइट स्टेशन बनाया जाएगा

-लखनऊ जंक्शन स्टेशन के उपरिगामी पुल एवं दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के मध्य स्काईवाक

-उतरेटिया रेलवे स्टेशन पर उपरिगामी पुल

-अमौसी, हरौनी तथा अजगैन स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग होगा

इसके अलावा अन्य बहुत से कार्यों के लिए लखनऊ के उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे को बजट मिला है।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story