×

ड्रोन कैमरों से हो रही है मुख्यमंत्री आवास की निगरानी, समर्थकों का भारी जमावड़ा

बैठक के दौरान हुई अप्रिय घटनाओं के बाद सतर्क प्रशासन ने पार्टी कार्यालय 5 विक्रमादित्य मार्ग और मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। प्रशासन ने मुख्यमंत्री आवास की सिक्योरिटी मॉनीटरिंग के लिए ड्रोन कैमरे तैनात कर दिए हैं।

zafar
Published on: 24 Oct 2016 1:32 PM GMT
ड्रोन कैमरों से हो रही है मुख्यमंत्री आवास की निगरानी, समर्थकों का भारी जमावड़ा
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की बैठक के दौरान हुए हंगामे और कार्यालय के बाहर कुछ लोगों की मारपीट के बाद प्रशासन चुस्त हो गया है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर देर शाम तक लगे भारी जमावड़े को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हालांकि, पार्टी कार्यकर्ताओं से लौट जाने की अपील की जा रही है।

ड्रोन से निगरानी

-समाजवादी पार्टी की मीटिंग के दौरान और उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट को सुरक्षा व्यवस्था में चूक माना जा रहा है।

-बैठक के दौरान हुई अप्रिय घटनाओं के बाद सतर्क प्रशासन ने पार्टी कार्यालय 5 विक्रमादित्य मार्ग और मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

-प्रशासन ने मुख्यमंत्री आवास की सिक्योरिटी मॉनीटरिंग के लिए ड्रोन कैमरे तैनात कर दिए हैं।

-ये ड्रोन कैमरे 5 कालिदास के अंदर और बाहर निगरानी कर रहे हैं।

-सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ड्रोन की मदद से अपने आवास के बाहर का हाल भी जाना।

डटे हुए हैं समर्थक

-ड्रोन को ऊपर मंडराता देख मुख्यमंत्री समर्थकों ने कई बार अखिलेश यादव के समर्थन में नारेबाजी की।

-हालांकि, इस बीच प्रशासन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से माइक द्वारा समर्थकों से वापस लौट जाने की अपील की गई।

-इसके बावजूद बड़ी तादाद में अखिलेश समर्थक उनके सरकारी आवास के बाहर जमे रहे।

-मुख्यमंत्री आवास के बाहर भारी पुलिस बल लगा हुआ है।

zafar

zafar

Next Story