×

सुरक्षित होगी आपकी होली: हुड़दंगियों पर आसमान से ड्रोन रखेगा नजर

Admin
Published on: 10 Aug 2016 3:58 AM IST

बरेली: इस बार होली पर हुड़दंगी ज्यादा हुड़दंग नहीं मचा पाएंगे, क्योंकि उन पर ड्रोन नजर रखेगा। वेस्टर्न यूपी के ज्यादातर संवेदनशील शहरों में पुलिस ने त्योहार के मौके पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ड्रोन का सहारा लिया है। बरेली की बारादरी थाना पुलिस ड्रोन के ही जरिए ही शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश करेगी।

बारादरी थाना पुलिस के एसपी अमित तोमर ने बताया, ''दो दिन से ड्रोन कैमरे की मदद से छतों की छानबीन की जा रही है कि कहीं पत्थर तो नहीं रखे हैं। हालांकि अब तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। साथ ही पर राम बरात के जुलूस में ड्रोन कैमरे की मदद से हुडदंगियों पर निगरानी रखी जाएगी। तकरीबन तीन हजार से ज्यादा लोगो को मुचलका पांबद किया जा चुका है। साथ ही पिछले तीन साल में होली पर अराजकता फैलाने वाले उपद्रवी तत्वों को होली के दिन नजरबंद रखा जाएगा।''

और क्या बताया एसपी ने ?

-ड्रोन कैमरे की मदद से लिया जा रहा है इलाकों का जायजा

- ड्रोन कैमरा हाई क्वालिटी जूम वाला होता है।

- रिमोट से ये ड्रोन 300 मीटर की दूरी तक जा सकता है।

-अगर ड्रोन आउट ऑफ कवरेज हो जाए तो खुद रिमोट के पास वापस लौट आएगा।

-इसमें जीपीएस सिस्टम लगा होता है। यह चार पंखो के सहारे उड़ान भरता है।

-250 मीटर की ऊंचाई से भी गाड़ी का नंबर तक पढ़ सकते है। इस ड्रोन कैमरे की स्टोरेज में विजुअल इकट्ठा होते रहते हैं।



Admin

Admin

Next Story