TRENDING TAGS :
CCTV में कैद नशे में चूर सिपाहियों की दबंगई, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से की हाथापाई
शरीर पर पुलिस की वर्दी हो और उसपर शराब का नशा हो तो बात ही क्या है। ये लोग किसी आम इंसान के बस में नहीं रहते।इनका मालिक तो फिर भगवान ही है। सोमवार देर रात दो सिपाहियों ने अपनी हरकत से इसे साबित भी कर दिया। जिन्होंने शराब के नशे में धुत होकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट की ।
गोरखपुर: शरीर पर पुलिस की वर्दी हो और उसपर शराब का नशा हो तो बात ही क्या है। ये लोग किसी आम इंसान के बस में नहीं रहते।इनका मालिक तो फिर भगवान ही है। सोमवार देर रात दो सिपाहियों ने अपनी हरकत से इसे साबित भी कर दिया। जिन्होंने शराब के नशे में धुत होकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट की ।
क्या है पूरा मामला
-रीड साहब धर्मशाला के पास पेट्रोल पंप पर शराब के नशे में झूमते पहुंचे सिपाहियों ने कर्मचारियों से मारपीट की।
- पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी वाहनों मैं ईंधन डाल रहा था बाकि कर्मचारी परिषद में इसकी स्थित कमरे में खाना खा रहे थे।
-नशे में धुत एक सिपाही स्कूटी से पेट्रोल लेने पहुंचा।
-उसका नंबर तीन गाड़ियों के बाद था जो शायद उसको गवारा ना था।
-जैसे ही कर्मचारी सिपाही के पास पहुंचा वो उससे मारपीट करने लगा।
-इतना ही नहीं एक रेस्टोरेंट में खाने का बिल कम कराने के लिए जमकर हंगामा किया।
-उन की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
-डीआईजी ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को दोषी सिपाहियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
क्या कहते है अधिकारी ?
डीआईजी शिवसागर सिंह ने बताया कि पंप और रेस्टोरेंट के मालिक ने शिकायत की है। मामला गंभीर है। एसएसपी को इसकी जांच करने का आदेश दिया है दोषी पाए जाने वाले सिपाहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।