×

शराब के नशे में धुत थी लड़की, राहगीरों को दी गालियां, खूब मचाया तांडव

Newstrack
Published on: 22 May 2016 3:39 PM IST
शराब के नशे में धुत थी लड़की, राहगीरों को दी गालियां, खूब मचाया तांडव
X

मैनपुरी: शराब के नशे में धुत एक लड़की ने रात 11 बजे विकास भवन के सामने जमकर हंगामा किया। लड़की रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को गालियां दे रही थी। इससे परेशान होकर लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर इसकी शिकायत की।

यह भी पढ़ें... VIDEO: SP आॅफिस के सामने वकीलों का तांडव,चाय के होटल को बना दिया कबाड़

क्‍या है पूरा मामला

-सूचना मिलने पर पुलिस नशे मे धुत लड़की को अपने साथ कोतवाली ले आई।

-कोतवाली पहुंचकर भी लड़की का हंगामा बदस्तूर जारी रहा।

-नशे मे लड़की ने कोतवाली मे गाली गलौच तक किया, लेकिन पूछे जाने पर कोई जानकारी देने से मना करती रही।

-काफी पूछताछ के बात पुलिस लड़की के बारे में जान पाई।

-लड़की सिरसागंज जिला फिरोजाबाद की रेहने वाली है।

-फिलहाल पुलिस ने लड़की को हॉस्पिटल मे भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

-पुलिस ने लड़की के परिवार वालों को सूचना दे दी है।



Newstrack

Newstrack

Next Story