×

घंटों तक चला नशे में धुत सिपाही का हाईवोल्टेज ड्रामा, महिलाओं से करता रहा छेड़खानी

By
Published on: 7 Dec 2016 1:17 PM IST
घंटों तक चला नशे में धुत सिपाही का हाईवोल्टेज ड्रामा,  महिलाओं से करता रहा छेड़खानी
X

meerut

मुरादाबाद : पुलिस की वर्दी को ताख पर रखकर नशे में धुत सिपाही ने मुरादाबाद में बीच चौराहे पर जमकर ड्रामा किया ।रामपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का नाम अजित गोड बताया जा रहा है। बीती रात नशे में धुत सिपाही ने मुरादाबाद थाने की सिविल लाइन पर आने जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी करते दिखा। घंटो चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने सिपाही को हिरासत में ले लिया है। पुलिस कर्मियों से सिपाही करता रहा अभद्र टिप्पणियां ...

क्या था मामला ?

-मुरादाबाद थाना के पाश कालोनी के बरादरी सरकारी बैंक के सामने नशे में धुत अजित ने जमकर बवाल किया।

-सिपाही ने एक लड़की का हाथ पकड लिया ओर छेड़खानी करनी शुरू कर दी।

-गुस्साएं लोगो ने सिपाही को बीच सड़क पर ही मारना शुरू कर दिया।

-मौके पर पहुंची पुलिस सिपाही को थाने ले आई।

-लेकिन वहां भी उसका बरताव ठीक नहीं रहा और वह पुलिस कर्मियों से भी अभद्र टिप्पणियां करते हुए दिखा।

-पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी वह शराब पीकर कई बार इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है।

-अभी इसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। केस दर्ज होने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

-फिलहाल घटना की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।



Next Story