TRENDING TAGS :
ट्रांसफर के बाद डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने ऐसे दिया फेसबुक पोस्ट से करारा जवाब
लखनऊ: 'जहां भी जाएगा, रोशनी लुटाएगा, किसी चराग का अपना मकां नहीं होता।' किसी शायर का यह शेर डिप्टी एसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने बुलन्दशहर से बहराइच हुए तबादले के बाद अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है। यूपी में तैनात महिला पुलिस अधिकारियों से भाजपा नेताओं का रवैया इन दिनों प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। गोरखपुर में तैनात ट्रेनी आईपीएस अफसर चारु निगम और भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल से भिड़ंत के बाद चारू निगम का दर्द भी सोशल मीडिया पर नज़र आया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल और ट्रेनी आईपीएस अफसर चारू निगम से भिड़ंत का जो सिलसिला शुरू हुआ वो बदस्तूर जारी है। इस मामले में राजनीतिक कारणों से भले ही चारू निगम का तबादला नहीं हुआ है, लेकिन बुलन्दशहर में तैनाती सीओ स्याना श्रेष्ठा ठाकुर को भाजपा नेता से भिड़ना महंगा पड़ा। श्रेष्ठा सिंह का तबादला बुलन्दशहर से बहराइच कर दिया गया।
यह भी पढ़ें...IPS चारू बोलीं-‘महिला अधिकारी हूं, तुम्हारा गुरूर न देख पाएगा, सच्चाई में है ज़ोर इतना…’
तबादले के बाद श्रेष्ठा ठाकुर ने अपने फेसबुक वॉल पर'जहां भी जाएगा, रोशनी लुटाएगा, किसी चराग का अपना मकां नहीं होता।' शे'र के साथ लिखा है कि उनके अच्छे काम का इनाम उनका तबादला नेपाल बॉर्डर बहराइच करके दिया गया है। श्रेष्ठा के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया में कोहराम मचा दिया है। फेसबुक से लेकर ट्विटर और व्हाट्सएप ग्रुप में श्रेष्ठा सिंह के तबादले और फिर उनके फेसबुक वॉल पोस्ट की चर्चा हो रही है।
इससे पहले एसपी सिटी गोरखपुर चारू निगम को गोरखपुर शहर से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने सरेराह डांट दिया था जिस के बाद चारू निगम के आंसू निकल आए थे। इस घटना के बाद चारू निगम ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि "मेरे आसुओं को मेरी कमज़ोरी न समझना, कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गए" महिला अधिकारी हूं तुम्हारा गुरूर न देख पायेगा, सच्चाई में है ज़ोर इतना अपना रंग दिखलाएगा। चारू के इस फेसबुक को आम लोगों का खूब समर्थन मिला था।