×

DM किंजल के खिलाफ मोर्चा मजबूत, वन कर्मी 48 जिलों में ठप करेंगे काम

Admin
Published on: 28 Feb 2016 7:39 AM GMT
DM किंजल के खिलाफ मोर्चा मजबूत, वन कर्मी 48 जिलों में ठप करेंगे काम
X

लखीमपुर खीरी: डीएम किंजल सिंह को हटाने की मांग को लेकर दुधवा नेशनल पार्क के कर्मचारियों की चल रही हड़ताल थम नहीं रही बल्कि उनके विरोध प्रदर्शन का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। फेडरेशन ऑफ़ फॉरेस्ट एसोसिएशन अब नौ मार्च को लखनऊ में रैली निकालने की तैयारी कर रहा है।

कई जिलों में वन कर्मी काली पट्टी बांध कर रहे काम

बहराइच, गोंडा, पीलीभीत समेत कई जिलों में वन कर्मी डीएम किंजल सिंह को हटाने की मांग को लेकर काली पट्टी बांध कर काम कर रहे हैं।

पूरे राज्य में चलेगा धरना प्रदर्शन का सिलसिला

फेडरेशन के महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि नौ मार्च को लखनऊ में रैली निकाली जाएगी। इसमें राज्यभर के वन कर्मी शामिल होंगे। इसके साथ ही हड़ताल का दायरा बढ़ता जाएगा।

48 जिलों के कर्मचारी भी हो सकते हैं हड़ताल में शामिल

फेडरेशन के रामकुमार का कहना है कि नौ मार्च को लखनऊ में बैठक के बाद कई जिलों के वन कर्मी हड़ताल पर जा सकते हैं। इसके लिए अब तक 48 जिलों के कर्मचारी लामबंद हो चुके हैं।

विभागीय मंत्री ने दिया आश्वासन

फेडरेशन के महासचिव शैलेंद्र प्रताप​ सिंह का कहना है कि वे लोग कुछ दिन पहले विभागीय मंत्री से मिले थे। उन्होंने भी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

Admin

Admin

Next Story