TRENDING TAGS :
मलकपुर शुगर मिल बंद, कर्मचारियों का धरना जारी
बागपत : पश्चिमी उत्तरप्रदेश गन्ने की मिठास के लिए मशहूर है लेकिन यही मिठास अब मिल कर्मचारियों के लिए कड़वी साबित हो रही है। बागपत के मलकपुर शुगर मिल के सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी मांगें पूरी ना होने पर मलकपुर शुगर मिल बंद कर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों ने मिल मालिक के खिलाफ नारेबाजी की।
क्या है कर्मचारियों की मांग ?
धरने पर बैठे कर्चारियों ने बताया कि वेतन वृद्धि, इंसेंटिव, ड्राईज, प्रमोशन सहित उनकी कुछ मांगें हैं।
उग्र आंदोलन की दी धमकी
कर्मचारियों का कहना है कि मिल मालिक यदि उनकी मांगें नहीं मानते हैं तो जल्द ही कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे।
हर बार आश्वासन ही मिला
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि हर बार मांगों के संबंध में उन्हें आश्वासन ही मिला है। इस बार किसी ठोस निर्णय तक पहुंचना है।
जीएम ने कहा
शुगर मिल के जीएम आरके शर्मा का कहना था 'कर्मचारियों से बात की जा रही है और जल्द ही उनकी मांगों को पूरा कर धरना समाप्त करा दिया जाएगा।