TRENDING TAGS :
फिरोजाबाद में गायब हुयी कोरोना मरीज की लाश, कर्मचारी भी कर रहे प्रदर्शन
थाना उत्तर क्षेत्र के विभव नगर का एक कोरोना संक्रमित मरीज सौ सैय्या हॉस्पिटल से गायब हो गया।
फिरोजाबाद मामला (डिजाईन फोटो))
फिरोजाबाद: थाना उत्तर क्षेत्र के विभव नगर का एक कोरोना संक्रमित मरीज सौ सैय्या हॉस्पिटल से गायब हो गया। परिजनों ने हंगामा किया, तो पत्नी को पीपीई किट में लेकर अंदर गए। तो पत्नी ने आरोप लगाया कि कपड़े बेड पर पड़े थे मरीज गायब है। कई घंटे से परिजन हंगामा कर रहे हैं। एसडीएम सदर और कई थानों का फोर्स मौके पर मौजूद है।
विभव नगर निवासी विकास अग्रवाल (39) पुत्र श्रीनिवास अग्रवाल को कोरोना संक्रमित होने पर कोविड अस्पताल सौ सैय्या में 24 अप्रैल को भर्ती कराया था। यहां पर बुधवार की दोपहर में अचानक मरीज के गायब मिलने की सूचना मिली। मरीज द्वारा फोन नहीं रिसीव करने पर परिजनों को शक हुआ।
परिजन दोपहर में कोविड अस्पताल आ गए और हंगामा नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद चिकित्साकर्मियों ने पीपीई किट पहनाकर पत्नी चारूल अग्रवाल को अंदर भेजा, लेकिन आरोप है कि बेड पर पति के कपड़े पड़े थे और पति गायब है।
महिला ने बाहर आकर परिजनों को पति के गायब होने की बात कही, तो रिश्तेदार और जानने वाले कोविड हॉस्पिटल आ गए और जमकर हंगामा शुरू हो गया। कोविड अस्पताल से मरीज के गायब होने की सूचना पर एसडीएम, थाना रामगढ़, थाना उत्तर, थाना दक्षिण, महिला पुलिस मौके पर आ गई। किसी तरह से मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। अभी तक मरीज को दिखाने की बात कहकर हंगामा चल रहा है।
मरीज के परिजन का कहना है ये
मरीज के परिजन ने कहा हो सकता है कि मरीज को मार दिया हो और गायब कर दिया हो। कल तक बात हुई थी। अब सुबह 10:00 बजे से उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है।
एक ओर वेतन न मिलने पर नर्स व स्टाफ ने किया जोरदार प्रदर्शन
जहां एक ओर पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है वही फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के कोविड सेंटर के बहार अस्पताल के सैंकड़ो नर्स, स्टाफ काम बंद कर हड़ताल करने पर अमादा हो गए। अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने नारेबाजी के साथ किया धरना प्रदर्शन। प्रदर्शनकारी मेडिकल स्टाप की मॉने तो पिछले 3 माह से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है और इस दौरान सुरक्षा की मांग की है।
फिरोजाबाद मामला (सोशल मीडिया)
कोविड सेंटर के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी कर लोग फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज का नर्स, स्टाफ है। इनकी मानें तो इन्हें पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को लेकर नर्स, स्टाफ काम बंद कर आंदोलन पर आ गए। नर्स, स्टाफ की हड़ताल को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कम्प मच गया और उन्हें मनाने के लिये SDM सदर और CMS के साथ कॉलेज प्राचार्या संगीता तनेजा को आना पड़ा। नर्स, स्टाफ को काफी समझाने के बाद हड़ताल समाप्त कर, काम पर लौटाया गया। ये हंगामा करीब 1 से डेढ़ घंटे तक चला। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कोविड मरीज पल पल अपनी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। इस दौरान कोई अनहोनी घटना हो जाये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।