×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, घर में पसरा मातम

यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक को बिजली के तारों मे फंसी पतंग को छुड़ाना महंगा पड़ गया।। छत के बराबर से निकले बिजली के तारों मे युवक की पतंग उलझ गई।

Aditya Mishra
Published on: 9 Feb 2019 8:38 PM IST
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, घर में पसरा मातम
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक को बिजली के तारों मे फंसी पतंग को छुड़ाना महंगा पड़ गया। छत के बराबर से निकले बिजली के तारों मे युवक की पतंग उलझ गई। युवक पतंग छुड़ाने गया तभी उसका हाथ बिजली के तारों से छू गया और वह सीधे बिजली के तारों पर आ गिरा। उसके बाद युवक जमीन पर गिर गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिजन शव को बगैर पोस्टमार्टम कराए अपने घर ले गए।

बसंत पंचमी से एक दिन पहले चौक कोतवाली के अजीज गंज मोहल्ले के रहने वाले 25 वर्षीय आजाद पुत्र बाबू अपनी घर की दूसरी मंजिल से पतंग उड़ा रहे थे। तभी उनकी पतंग छत के पास से गुजर रही बिजली के तारों मे फंस गई। उसके बाद जब आजाद पतंग छुङाने बिजली के तारों के पास पहुचा। तभी पतंग छुङाते वक्त उसका हाथ बिजली के तारों को छू गया।

उसके बाद एक जोरदार झटका लगा और आजाद बिजली के तारों पर आ गिरा। उसके बाद बिजली के तारों से छूटते ही आजाद जमीन पर गिरा जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद तत्काल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आजाद बरेली मोङ पर ढाबा चलाता था। वह अपने पीछे पत्नी राधा 4 साल की बेटी आरोही और 6 के बेटे आयुश को छोड़कर चला गया। हादसे के बाद परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव अपने घर ले गए।

आपको बता दें कि कल बसंत पंचमी है। इस पर्व पर पूरे जिले मे जमकर पतंगबाजी की जाती है। ऐसे मे खासतौर पर पतंग उड़ाने के शौकीन लोग अपने कामों की छुट्टी रखते है। और दिन पर पतंगबाजी का लुत्फ उठाते है। इस बार सबसे ज्यादा बचने की जरूरत है तो वह चाइनीज़ मांझा है। जिससे कई बच्चो की मौत हो चुकी है या फिर चाईनीज़ मांझे मे फंसकर घायल हो चुके है।

चाइनीज़ मांझे पर रोक के बावजूद दुकानों पर धङलले से चाईनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। जिला प्रशासन की बात करें तो अभी तक जिला प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया है। जबकि कल बसंत पंचमी है। ऐसे मे जरूरत है तो ताबड़तोड़ छापेमारी कर चाईनीज मांझे को कब्जे लेने की। ताकि आने वाला कल किसी के लिए चाइनीज़ मांझे की वजह से दुखद न हो।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर के क्राकरी गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ ख़ाक



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story