×

दोहरीकरण के चलते सुल्तानपुर से लखनऊ रुट की 36 ट्रेनें 13 से 19 तक निरस्त, जानें कौन-कौन

priyankajoshi
Published on: 11 Feb 2018 5:53 PM IST
दोहरीकरण के चलते सुल्तानपुर से लखनऊ रुट की 36 ट्रेनें 13 से 19 तक निरस्त, जानें कौन-कौन
X

सुल्तानपुर: रेलवे ने 19 फरवरी तक रेल दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलाकिंग करेगा। इसके तहत 36 ट्रेनों को 13 से 19 फरवरी तक लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी मार्ग पर निरस्त किया जाएगा। आम यात्रियों को परेशानी न हो इसके मद्देनजर रेलवे ने निरस्त सूची जारी की है जिसे हम आपको बताने जा रहे है।

यह ट्रेनें होंगी निरस्त

-12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 11 से 18 फरवरी

-12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी

-13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 13 से 19 फरवरी

-13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 15 से 21 फरवरी

-13119 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस 13 व 17 फरवरी

-13120 दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस 14 व 18 फरवरी

-13237 पटना कोटा एक्सप्रेस 11 व 13

-13238 कोटा पटना एक्सप्रेस 16 व 17 फरवरी

-13239 पटना कोटा एक्सप्रेस 12 से 19 फरवरी

-13240 कोटा पटना एक्सप्रेस 13 से 21 फरवरी

-13257 राजेंद्रनगर जनसाधारण 13 से 20

-13258 राजेंद्रनगर जनसाधारण 13 से 20 फरवरी

-13413 फरक्का एक्सप्रेस 11 से 18 फरवरी

-13414 फरक्का एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी

-14007 सदभावना एक्सप्रेस 15 व 17 फरवरी

-14008 सदभावना एक्सप्रेस 14 व 16 फरवरी

-14013 सदभावना एक्सप्रेस 13 व 18 फरवरी

-14014 सदभावना एक्सप्रेस 13 व 18 फरवरी

-14015 सदभावना एक्सप्रेस 15, 20 व 22 फरवरी

-14016 सदभावना एक्सप्रेस 12,17 व 19 फरवरी

-14227 वरुणा एक्सप्रेस 13 से 19 फरवरी

-14228 वरुणा एक्सप्रेस 13 से 19 फरवरी

-14523 हरिहर एक्सप्रेस 15 व 19 फरवरी

-14524 हरिहर एक्सप्रेस 14 व 18 फरवरी

-19305 इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 16 फरवरी

-19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस 19 फरवरी

-22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 12, 15 व 19 फरवरी

-22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 13, 16 व 20 फरवरी

-54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर 13 से 19 फरवरी

-54282 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर 13 से 19 फरवरी

-54283 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर 13 से 19 फरवरी

-54284 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर 13 से 19 फरवरी

इन ट्रेनों के बदलेंगे रास्ते

(प्रतापगढ़ होकर)

-12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस 19 फरवरी तक

-12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 19 फरवरी तक

-12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस 14 व 18 फरवरी

-12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस 15 व 19 फरवरी

फैजाबाद होकर

-13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 10 से 12 फरवरी फैजाबाद होकर

-13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 10 से 14 फरवरी फैजाबाद होकर

-19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस फैजाबाद होकर 15 फरवरी को

-19314 पटना इंदौर एक्सप्रेस फैजाबाद होकर 16 को वाया फैजाबाद

-14611 गाजीपुर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 16 को शाहगंज-फैजाबाद होकर

-14612 वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस 16 को वाया फैजाबाद

-12327 उपासना एक्सप्रेस 14 व 17 फरवरी फैजाबाद होकर

-12328 उपासना एक्सप्रेस 15 व 18 फरवरी फैजाबाद होकर

-12369 कुंभ एक्सप्रेस 13 से 19 फरवरी फैजाबाद होकर

-12370 कुंभ एक्सप्रेस 13 से 19 फरवरी फैजाबाद होकर

बीच रास्ते निरस्त होंगी यह ट्रेनें

-19403 अहमदाबाद-सुलतानपुर एक्सप्रेस 14 फरवरी को लखनऊ पहुंचकर निरस्त होगी

-19404 सुलतानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 14 फरवरी को सुलतानपुर से लखनऊ के बीच निरस्त रहेगी

खड़ी रहेगी श्रमजीवी एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 13 से 19 फरवरी तक 60 मिनट तक बीच रास्ते रोका जाएगा। जबकि 64281 सुलतानपुर-लखनऊ मेमू टे्रन नंबर 54281 सुलतानपुर लखनऊ पैसेंजर बनकर चलेगी। यह ट्रेन सुलतानपुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर लखनऊ 9:35 बजे पहुंचेगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story