×

लखनऊ: कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट और निरस्त, यात्री परेशान, देखें लिस्ट

सर्दी आते ही ट्रेनों की रफ्तार थम जाती है। इसको लेकर भारतीय रेलवे के अधिकारी हर बार बयानबाजी करते है कि हम कुछ ऐसी डिवाइस ट्रेनों में लगाएंगे जिससे कि कोहरे के दौरान ड्राइवर को ट्रेन चलाने में आसानी हो सके। लेकिन रेलवे महकमे के दावे महज दावों तक ही सीमित रह जाते हैं। हर साल की तरह इस बार भी कोहरे के प्रकोप के चलते स्टेशन पर ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं।

priyankajoshi
Published on: 26 Dec 2017 6:23 AM GMT
लखनऊ: कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट और निरस्त, यात्री परेशान, देखें लिस्ट
X

लखनऊ: सर्दी आते ही ट्रेनों की रफ्तार थम जाती है। इसको लेकर भारतीय रेलवे के अधिकारी हर बार बयानबाजी करते है कि हम कुछ ऐसी डिवाइस ट्रेनों में लगाएंगे जिससे कि कोहरे के दौरान ड्राइवर को ट्रेन चलाने में आसानी हो सके। लेकिन रेलवे महकमे के दावे महज दावों तक ही सीमित रह जाते हैं। हर साल की तरह इस बार भी कोहरे के प्रकोप के चलते स्टेशन पर ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं।

राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर 26 दिसंबर (मंगलवार) को कई ट्रेनें देरी से पहुंच रही है। इसके अलावा बहुत सी ट्रेनों को काफी समय के लिए निरस्त भी कर दिया गया है। अचानक कुछ ट्रेनों को बिना सूचना के भी कैंसिल कर दिया जाता है। इस पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

तीन घंटे लेट

महत्वपूर्ण ट्रेन 24227 वरुणा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 9 बजकर 50 मिनट से 2 घंटे 55 मिनट की देरी से चल रही है। आपको बता दें कि वरुणा एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है जिसके माध्यम से बनारस से लखनऊ होते हुए कानपुर का सफर ऑफिशियल वर्क करने वाले लोग करते हैं। लेकिन यह ट्रेन अभी 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंच रही है। इस ट्रेन के 3 घंटे देरी होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की योजनाएं फेल हो जाएंगी।

ये ट्रेनें हैं लेट

-गाड़ी संख्या 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 4 बजकर 45 मिनट से 5 घंटे 11 मिनट देरी से चल रही है।

-ट्रेन संख्या 12232 सीडीजी से लखनऊ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 8 बजकर 50 मिनट से 1 घंटा 27 मिनट देरी से चल रही है।

-ट्रेन संख्या 13010 दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 8 बजकर 35 मिनट से 1 घंटे 50 मिनट की देरी से चल रही है।

-गाड़ी संख्या 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस सुबह 10 बजकर 20 मिनट से 40 मिनट देरी से चल रही है।

-ट्रेन संख्या 13414 फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 7 बजकर 20 मिनट से 4 घंटे 7 मिनट देरी से चल रही है।

-गाड़ी संख्या 24369 त्रिवेणी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 8 बजकर 35 से 3 घंटे 12 मिनट देरी से चल रही है।

-गाड़ी संख्या 14219 वाराणसी से लखनऊ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11 बजकर 35 से 36 मिनट देरी से चल रही है।

-गाड़ी संख्या 24227 वरुणा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 9 बजकर 50 मिनट से 2 घंटे 55 मिनट की देरी से चल रही है।

-12203 गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6 बजे से 7 घंटे 16 मिनट की देरी से चारबाग स्टेशन पहुंच रही है।

-22922 गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे से 3 घंटे 57 मिनट की देरी से चल रही है।

-गाड़ी संख्या 22356 सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 9 बजकर 30 मिनट से 5 घंटे 29 मिनट की देरी से चल रही है।

-गाड़ी संख्या 12238 एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 7 बजकर 10 मिनट से 7 घंटे 10 मिनट की देरी से चल रही है।

-गाड़ी संख्या 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 12 बजकर 10 मिनट से 3 घंटे की देरी से चल रही है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story