×

Etah News: एटा में भारी बारिश के कारण गिरी मकान की छत, वृद्धा की मौत, दो मासूम घायल

Etah News: जनपद एटा में जलेसर तहसील क्षेत्र में आज बारिश के चलते एक मकान की छत गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

Sunil Mishra
Published on: 8 Oct 2022 3:57 PM IST
Due to heavy rain in Etah, the roof of the house fell, old woman died, two innocent injured]
X

एटा: बारिश के कारण गिरी मकान की छत, वृद्धा की मौत

Etah News: उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से आम जनमानस के सभी काम रुक से गये हैं। वहीं जगह-जगह मकान गिरने की घटनाएं भी हो रही हैं। मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भारी जलभराव हो गया है। जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। फसलें नष्ट होने के कगार पर हैं। वहीं पुराने मकानों के गिरने का सिलसिला भी जारी है।

जनपद एटा में जलेसर तहसील क्षेत्र में आज बारिश के चलते एक मकान की छत गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं। पूरे जनपद में बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

जिलाधिकारी ने भारी बरसात के चलते किया हेल्प लाइन नम्बर जारी, कक्षा आठ तक के बच्चों का स्कूल बंद

आज भारी बारिश के चलते एटा जिला के अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी है साथ ही जिला अधिकारी ने बारिश से हुए नुक्सान और बारिश से किसी भी प्रकार की इमर्जेन्सी के लिये हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है।


120 साल पुराने मकान की छत गिरी

बता दें कि लगातार हो रही बारिश से एटा जनपद की तहसील जलेसर कस्बा के मोहल्ला ठगेलाल में 120 साल पुराने मकान की छत के गिर जाने से उसमें दबकर 65 वर्षीय सोमोती देवी की मौत हो गयी। घटना के समय वह बरामदे में बैठी चाय पी रहीं थी। उसी समय अधिक बारिश के कारण अचानक से छत गिर गई जिसमें दबने से उनकी मौत हो गई।

जबकि उनके साथ चारपाई पर बैठे दो वर्षीय नाती गोलू व तीन वर्षीय नातिन भी मलबे में दब गई। उन दोनों को परिजनों व ग्रामीणों ने मलवे में से सुरक्षितनिकाल लिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं दोनों मासूमों का किया जा रहा है दोनों खतरे से बाहर बताये जाते हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story