TRENDING TAGS :
UP: होली के चलते रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डों पर बढ़ी भीड़
होली पर्व को अपने परिवार के साथ मिलकर मनाने के लिए लोगों का घर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। यात्रियों की भीड़ का दबाव रेलवे स्टेशनों से लेकर रोडवेज बस अड्डों पर साफ दिख रहा है। ट्रेनों में अधिक वेंटिंग होने से यात्री वैकल्पिक तौर पर परिवहन निगम की रोडवेज बसों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन एकाएक यात्रियों की संख्या अधिक हो जाने से रोडवेज बसों में भी सीटें मिलना मुश्किल हो गया है।
लखनऊ: होली पर्व को अपने परिवार के साथ मिलकर मनाने के लिए लोगों का घर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। यात्रियों की भीड़ का दबाव रेलवे स्टेशनों से लेकर रोडवेज बस अड्डों पर साफ दिख रहा है। ट्रेनों में अधिक वेंटिंग होने से यात्री वैकल्पिक तौर पर परिवहन निगम की रोडवेज बसों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन एकाएक यात्रियों की संख्या अधिक हो जाने से रोडवेज बसों में भी सीटें मिलना मुश्किल हो गया है।
रोडवेज की लग्जरी बसों को तो छोड़िए साधारण बसों में भी सीटें मिलना बहुत कठिन है। कई घंटे के इंतजार के बाद यात्रियों को सीटें मिल रही है लेकिन बहुत से यात्रियों को मजबूरी में खड़े होकर भी यात्रा करना पड़ रहा है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 26 फरवरी से निगम ने दिल्ली से लखनऊ होते हुए गोरखपुर के लिए 3 अतिरिक्त बसों का संचालन चालू कर दिया है। वहीं, बिहार से 3 अतिरिक्त बसों को चलाने की प्रक्रिया 26 फरवरी से प्रारंभ हो जाएगी। यह बसें बिहार से गोरखपुर तक सीधे चलाने का निर्णय लिया गया है।
दिल्ली से गोरखपुर वाली बसों का समय
परिवहन विभाग ने दिल्ली से गोरखपुर तक 3 अतिरिक्त बसों का संचालन आज से चालू कर दिया है। यह बसें शाम 5 बजकर 45 मिनट, दूसरी 6 बजकर 45 मिनट तथा तीसरी बस 10 बजकर 15 मिनट पर गोरखपुर के लिए चलेगी।
होली में 250 बसों को लगाया गया।
होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने 250 से अधिक बसों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 18 से अधिक वोल्वो, स्कैनिया आदि लग्जरी बसों को यात्रियों की सेवा में लगाया गया है।
सबसे अधिक भीड़ आजमगढ़ रूट पर
यात्री जो बस अड्डे पर पहुंच रहे हैं वे लखनऊ से फैजाबाद होते हुए आजमगढ़, मऊ, बलिया तक जा रहे हैं। सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ इसी रूट पर है। पूर्वांचल जाने के लिए दिल्ली से भी सवारियां लखनऊ स्टेशन से आ रही हैं।