TRENDING TAGS :
कम्बल पाकर खिले ठंड से ठिठुरते लाभार्थियो के चेहरे
ग्राम गौरिया ब्लाक हुजुरपुर और ग्राम कल्पीपारा ब्लाक चित्तौरा मे उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री/सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जयसवाल द्वारा एक विशेष कैम्प लगाकर कम्बल वितरण किए गया।
बहराइच: ग्राम गौरिया ब्लाक हुजुरपुर और ग्राम कल्पीपारा ब्लाक चित्तौरा मे उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री/सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जयसवाल द्वारा एक विशेष कैम्प लगाकर कम्बल वितरण किए गया। ग्राम गौरिया मे सदर विधायक द्वारा एक विशेष कैम्प का आयेजन किया गया जिसमे श्री जयसवाल जी ने क्षेत्रिय समसस्यओ को सुना और उसका निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें:बहुत महंगी खटिया: तभी तो विदेशों में है इतनी डिमांड, फायदे हैं अद्भुत
श्री जयसवाल जी ने कहा की देश व प्रदेश की सरकार सैकडो जन कल्याणकारी योजना चला रही हैं चाहे वह मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना हो या प्रधानमंत्री उज्जला गैस योजना चल रही है। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र कहा जाने वाला बहराइच जनपद के लगातार गिरते पारे को ध्यान मे रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कंबल वितरण की योजना लाई गयी है जिसमे से ठंड से कोई भी व्यक्ति बीमार न हो ठंड से बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जगह-जगह अलाव जलाऐ जा रहे हैं और रोडवेज, रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय पर रैन बसेरे की व्यावस्था की गयी है ग्राम गौरिया में कारीडीहा, पिपरीहा, बिलगांव, सरवा व कल्पीपारा मे टेकवापुर, सालारपुर, विशुनपुर राहू के ग्राम वासियो को कम्बल वितरण किये गया।
ये भी पढ़ें:विवादित SP पर माया का हमला: कर दी बर्खास्त करने की मांग
इस दौरान जिला मंत्री जयप्रकास शर्मा, गौरिया प्रधान जगदीश मौर्या कारीडीहा प्रधान धर्मराज मौर्या सरवा प्रधान राम कुमार यादव, कन्हैया सोनी, अजय प्रताप सिंह, समेत सैकडो ग्रामवासी मौजूद रहें।