×

शाहजहांपुर: झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से सड़ गया मरीज का शरीर

priyankajoshi
Published on: 26 Oct 2017 1:28 PM IST
शाहजहांपुर: झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से सड़ गया मरीज का शरीर
X

शाहजहांपुर: यूपी का एक ऐसा मामला सामने आया है कि झोलाछाप डॉक्टर ने बुखार के मरीज को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे मरीज का पूरा शरीर सड़ गया। आलम यह है कि मरीज अब न तो चल सकता है और न ही कोई काम कर सकता है। एक माह हो चुका है मरीज अपने पैरो से चल नहीं सका है।

वहीं झोलाछाप डॉक्टर पर कारवाई न होने पर पीड़ित परिवार के लोग मरीज को ठेले पर लाधकर एसपी ऑफिस पहुंच गए। जहां एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी, सीओ सिटी सुमित शुक्ला, ने पीड़ित से तहरीर लेकर आरोपी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए है। गरीब मरीज के लिए सीएमओ से फोन पर बात की।

दरअसल यह मामला शाहजहांपुर में थाना सदर के मोहल्ला लोदीपुर निवासी 38 वर्षीय इस्लाम को एक माह पहले तेज बुखार आया था। जिसके बाद मोहल्ले में एक झोलाछाप डॉक्टर ने इस्लाम को इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद इस्लाम की हालत सुधरने के बजाए और खराब होती गई। अब जब भी कहीं डॉक्टर के पास इस्लाम को जाना पड़ता है तो उसको ठेले का सहारा लेना पड़ता है।

क्या कहना है पीड़ित की पत्नी का?

पीड़ित इस्लाम की पत्नी रहीमा ने बताया कि उसका पति कारपेंटर है। उसके तीन बच्चे है। एक माह पहले उसके पति को तेज बुखार आया था। तब वह मोहल्ले के क्लीनिक पर दवा लेने गए जहां झोलाछाप डॉक्टर इमरान ने पहले एक इंजेक्शन हाथ पर लगाया उसके कूल्हे पर लगाया। दवा लेने के बाद ठीक हो जाने की उम्मीद पर वह अपने घर चला गया। लेकिन धीरे धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी उसके कूल्हे सड़ने लगे। जब उसने फिर झोलाछाप डॉक्टर इमरान से कहा तो उसने फिर दवा दी लेकिन फायदा नहीं हुआ। धीरे धीरे एक महीने में उसके दोनों कूल्हे सड़ गए। जिससे अब वह अपने पैरो से चलने को तरस गए है।

एसपी ने दिया आश्वासन

इस्लाम के मुताबिक जब उसने डॉक्टर से उसकी शिकायत पुलिस में की तो इमरान सेकहा कि तुम्हारा हम अच्छे डॉक्टर से इलाज करा देंगे। थाने मे शिकायत करने गए तो पुलिस ने सुनी नहीं जिसके बाद गुरुवार को ठेले पर लाधकर इस्लाम को उनके परिजन एसपी ऑफिस ले आए। जहां पर एसपी सिटी और सीओ सीटी ने ऑफिस से बाहर आकर उनकी बात सुनी और कार्यवाई का आश्वासन दिया।

क्या कहा इस्लाम ने?

इस्लाम ने बताया कि उसके 3 छोटे छोटे बच्चे है। वह काम पर नहीं जा पा रहा है। इसलिए उसके घर मे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में उसका सहारा अभी उसका ससुराल है। वह अपने परिवार के साथ अपने ससुराल में रहने लगा है। उसका कहना है कि उसको पहले जैसा कर दिया जाए। क्योंकि उसके छोटे छोटे बच्चे है अगर उसकी मौत हो गई तो बच्चे अनाथ हो जाएंगे। फिलहाल, एसपी सिटी ने सीएमओ से बेहतर इलाज कहकर इस्लाम को जिला अस्पताल भेज दिया है।

क्या कहा एसपी सिटी ने?

एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि एसपी ऑफिस ठेले पर बीमार शख्स आया है। तहरीर में बताया है कि झोलाछाप के डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने से उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई है। तहरीर के आधार पर थाने में आरोपी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए है। वहीं सीएमओ से बेहतर इलाज का कहकर पीड़ित को जिला अस्पताल भेज दिया है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story