×

HC के काम काज पर दिखा राज्य कर्मचारियों के हड़ताल का असर, नहीं छपी काज लिस्ट

देश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली आन्दोलन का असर इलाहाबाद हाईकोर्ट पर सीधा पड़ा है। राजकीय मुद्रणालय से काज लिस्ट छप कर न आ पाने के कारण मुकदमों की सुनवाई प्रभावित हुई, बहुत से अधिवक्ता मुकदमे के कोर्ट में लगे होने की जानकारी नहीं कर पाए।

Aditya Mishra
Published on: 7 Feb 2019 7:18 PM IST
HC के काम काज पर दिखा राज्य कर्मचारियों के हड़ताल का असर, नहीं छपी काज लिस्ट
X

प्रयागराज: प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली आन्दोलन का असर इलाहाबाद हाईकोर्ट पर सीधा पड़ा है। राजकीय मुद्रणालय से काज लिस्ट छप कर न आ पाने के कारण मुकदमों की सुनवाई प्रभावित हुई, बहुत से अधिवक्ता मुकदमे के कोर्ट में लगे होने की जानकारी नहीं कर पाए। हड़ताल के चलते शुक्रवार को भी काजलिस्ट वितरित नहीं हो सकी। बृहस्पतिवार को न्यायालय प्रशासन ने अधिवक्ताओं को एस.एम.एस. भेजकर इंटरनेट पर काजलिस्ट देखने का अनुरोध किया था।

ये भी पढ़ें...पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जिसके चलते अधिकांश अदालतों में वकीलों की फाइल न होने के कारण मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी। अधिकांश अदालतों में नये दाखिल मुकदमों का निपटारा हो सका या जो पहले से डेट फिक्स थे, उनकी सुनवाई हो सकी। कुछ अदालतों ने मुकदमों की अदम पैरवी में खारिज भी किया तो कुछ ने स्थिति की नजाकत को देखते हुए दोनों पक्षों के मौजूद रहने पर ही मुकदमों की सुनवाई की। शाम को लोड के कारण वेबसाइट न खुलने से भी लोगों को भारी परेशानी हुई।

ये भी पढ़ें...मानदेय पर नियुक्त शिक्षकों को प्रसूतावकाश न देना गलतः हाईकोर्ट

कई वकील तो सुबह तड़के वेबसाइट व्यस्त होने या देरी से खुलने से अधिवक्ताओं को भारी परेशानी हुई। गांव में रहने वाले वकीलों की मुकदमों की जानकारी न होने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। डेन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के एस.एम.एस.भी समय से नहीं दिये जा सके। शुक्रवार को भी यथास्थिति होने की संभावना है। एस्मा के बावजूद सरकार व कर्मचारियों के बीच सहमति न बन पाने के कारण हाईकोर्ट का न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा हैं जिससे वकीलों में बेचैनी देखी गयी है।

ये भी पढ़ें...यूपी: पुरानी पेंशन बहाली की मांग की लेकर राज्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story