×

टायर फटने से डम्पर पलटा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर और बाइक सवार की दब कर मौत

लखनऊ की ओर जा रहे डम्पर का ओवर ब्रिज से गुजरते समय टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद क्रेन और ऐंबुलेंस को बुलाया गया।स्थानीय लोगों को गिट्टी गिरा कर डम्पर खाली करने में काफी समय लगा, जिसके बाद क्रेन से डम्पर उठा कर शव बाहर निकाले जा सके।

zafar
Published on: 6 Sep 2016 9:44 AM GMT
टायर फटने से डम्पर पलटा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर और बाइक सवार की दब कर मौत
X

कानपुर: चकेरी थाना इलाके में हाई वे पर गिट्टी से लदे एक डम्पर के पलट जाने से इसकी चपेट में आए एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर और एक बाइक सवार की मौत हो गई। दोनों डम्पर के नीचे दब गए थे जिन्हें 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। हादसा अचानक डम्पर का टायर फट जाने के कारण हुआ।

आगे स्लाइड में पढ़िए पूरी खबर और देखिए कुछ और फोटो...

दर्दनाक मौत

-डम्पर के नीचे दबने से दरोगा रजनीश कुमार और अज्ञात बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

-शवों को डम्पर की गिट्टी के नीचे से निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा।

dumper overturned-traffic inspector dead

-हालांकि, किसी भी संभावना को देखते हुए दरोगा और बाइक सवार को ऐंबुलेस से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी।

dumper overturned-traffic inspector dead

बचाव काम में देरी

-लखनऊ की ओर जा रहे डम्पर का ओवर ब्रिज से गुजरते समय टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया।

-राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद क्रेन और ऐंबुलेंस को बुलाया गया।

dumper overturned-traffic inspector dead

-स्थानीय लोगों को गिट्टी गिरा कर डम्पर खाली करने में काफी समय लगा, जिसके बाद क्रेन से डम्पर उठा कर शव बाहर निकाले जा सके।

dumper overturned-traffic inspector dead

-जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक दारोगा रजनीश कुमार इटावा के भरथना निवासी थे, जबकि बाइक सवार की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

dumper overturned-traffic inspector dead

zafar

zafar

Next Story